Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jal Jeevan Mission : उत्तराखंड के इन सात ब्लॉकों में इस साल हर घर को मिलने लगेगा पानी

    जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल के तहत उत्तराखंड सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए ब्लाॅकों का चयन कर लिया है।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 18 May 2020 10:17 PM (IST)
    Jal Jeevan Mission : उत्तराखंड के इन सात ब्लॉकों में इस साल हर घर को मिलने लगेगा पानी

    हल्द्वानी, जेएनएन : जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल के तहत उत्तराखंड सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए ब्लाॅकों का चयन कर लिया है। जलसंस्थान के मुख्य महाप्रबंधक की ओर से जारी आदेश में इस साल के लिए नैनीताल जिले के हल्द्वानी ब्लाॅक के साथ ही चम्पावत के लोहाघाट व पिथाैरागढ़ के धारचूला ब्लाॅक का चयन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं गढ़वाल मंडल के वहीं देहरादून के डाेईवाला, उत्तरकाशी के भटवाड़ी, पौड़ी के थलीसैंण, टिहरी के नरेंद्र नगर ब्लॉक का चयन किया गया है। इस आदेश के जारी होते ही हल्द्वानी के 246 राजस्व गांवों में इसी साल हर घर में नल व जल पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है।

    जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नैनीताल जिले के सभी आठ ब्लाकों में कुल 1054 गांवों में पेयजल योजनाएं बनाकर हर घर तक पेयजल लाइन देनी है। शासन ने इस साल के लिए हल्द्वानी ब्लाॅक को चुना है। इस आदेश के मिलने के बाद ब्लाॅक के 246 राजस्व गांवों में पेयजल योजनाएं बनाकर हर घर तक नल उपलब्ध कराया जाएगा।

     

    इसमें जलसंस्थान 199 राजस्व गांवों, स्वजल 10 और जल निगम 37 गांवों में पेयजल योजनाएं बनाएगा। इसकेे साथ ही वर्ष 2022-23 तक जिले के सभी गांवों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाएं बनाकर हर घर नल से जल पहुंचाया जाएगा। जलसंस्थान मुख्यालय का आदेश मिलते ही ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के साथ प्रस्ताव बनाकर इनका काम कराने की कवायद शुरू हो जाएगी।

    नैनीताल आकर बर्थडे की पार्टी करना 10 लोगों को महंगा पड़ा, पुलिस एक्ट में चालान 
    काशीपुर में पीट-पीट कर हुई मासूम की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पिता पर केस दर्ज