Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lockdown : नैनीताल आकर बर्थडे की पार्टी करना 10 लोगों को महंगा पड़ा, पुलिस एक्ट में चालान

    जन्मदिन का जश्न मनाने हल्द्वानी से नैनीताल पहुँचे दस लोगों को देर रात होल हल्ला करना महंगा पड़ गया । पुलिस ने एक के खिलाफ करवाई की तो सुबह लोगों ने कोतवाली में हंगामा कर दिया।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 17 May 2020 04:31 PM (IST)
    Lockdown : नैनीताल आकर बर्थडे की पार्टी करना 10 लोगों को महंगा पड़ा, पुलिस एक्ट में चालान

    नैनीताल, जेएनएन : जन्मदिन का जश्न मनाने हल्द्वानी से नैनीताल पहुँचे दस लोगों को देर रात होल हल्ला करना महंगा पड़ गया । स्थानीय सभासद की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत करवाई की तो सुबह लोगों ने कोतवाली में हंगामा कर दिया। पुलिस ने सख्त करवाई की चेतावनी देकर किसी तरह मामला शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    शनिवार रात को अयारपाटा सभासद मनोज साह जगाती ने पुलिस को सूचना दी कि दोपहर को कहीं बाहर से आठ से दस लोग क्षेत्र में पहुंचे हुए हैं और देर रात तेज आवाज में संगीत बजाकर होल हल्ला कर रहे हैं। सूचना पर एएसआई सत्येंद्र गंगोला अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। पूछताछ में लोगों ने बताया कि वह हल्द्वानी से जन्मदिन मनाने यहा आए हुए हैं।

     

    बिना मेडिकल और पूर्व सूचना पहुंचने पर पुलिस उक्त लोगों को मेडिकल चेकअप की सलाह देने और एक का पुलिस एक्ट में चालान कर वापस लौट आयी। रविवार सुबह सभी लोग कोतवाली धमक गए। जहां चालान करने का विरोध करते हुए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने सख्त करवाई की चेतावनी दी तो लोग शांत हुए।

     

    कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शांति पुरम हल्द्वानी निवासी शशांक बंसल, संगीता गुप्ता, सौरभ होटल हल्द्वानी निवासी अक्षिता गुप्ता, शारदा कुंज हल्द्वानी निवासी आयुषी गुप्ता, सदन मार्ग नवाबी रोड हल्द्वानी के प्रतिभा बंसल, गोविंद बल्लभ रोड हल्द्वानी निवासी श्रेया गुप्ता, भोटिया पड़ाव हल्द्वानी पर्व गुप्ता, तल्ली बमौरी हल्द्वानी निवासी कृष्णा बंसल के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

    गुरुग्राम से बेतालघाट तक कोरोना कनेक्‍शन की तलाश, 50 प्रवासियों को किया सूचीबद्ध 

    खंडहर पंचायत भवनों को बनाया क्‍वारंटाइन सेंटर, ग्राम प्रधान कर रहे पानी की व्‍यवस्‍था