Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में इंटरनेट से रोजाना जुड़ रहे 2082 यूजर, शहर के लोगों को बराबर की टक्‍कर दे रहे गांव वाले

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 01:17 PM (IST)

    Internet User in Uttarakhand उत्तराखंड में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन औसतन 2082 नए उपभोक्ता इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। 2022-23 में जहां 42.6 लाख ग्रामीण इंटरनेट यूजर्स थे वहीं 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 49 लाख हो गई है।

    Hero Image
    Internet User in Uttarakhand: ट्राई ने 14 अगस्त को जारी की रिपोर्ट. Concept Photo

    सुमित जोशी, जागरण  हल्द्वानी। Internet User in Uttarakhand: उत्तराखंड में बीते कुछ समय में मोबाइल व इंटरनेट कनेक्टिविटी समृद्ध हुई है। सीमांत क्षेत्रों तक सेवाओं का विस्तार होने से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इंटरनेट तक पहुंच आसान होने से प्रदेश में उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन औसतन 2028 नए उपभोक्ता इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। ट्राई ने 14 अगस्त को रिपोर्ट जारी की है।

    यह भी पढ़ें- Jageshwar Dham में प्रवेश के समय में बदलाव, बीते दिनों मंदिर में हुए हुड़दंग के बाद एएसआइ ने उठाया कदम

    प्रदेश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 98.5 लाख

    • इसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 प्रदेश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 98.5 लाख दर्ज की गई है।
    • इससे पूर्व जारी वार्षिक आख्या के अनुसार वर्ष 2022-23 तक 90.9 लाख लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे।
    • ऐसे में दोनों वर्षों के आंकड़ों की तुलना करें तो एक वर्ष के भीतर प्रदेश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या में 7.60 लाख की वृद्धि हुई है।
    • दोनों रिपोर्ट्स के आंकड़ों का मासिक आधार पर विश्लेषण करने पर पता चलता है कि 13 जिलों में प्रतिमाह औसतन 63,333 लोग इंटरनेट से जुड़े।
    • वहीं, दैनिक आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण करें तो प्रतिदिन 2082 लोगों ने इंटरनेट का उपयोग प्रारंभ किया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि यूजर्स डिजिटलीकृत सुविधाओं से भी जुड़ पाए हैं।

    प्रदेश की 97.65 प्रतिशत आबादी इंटरनेट से जुड़ी

    वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, प्रदेश की आबादी 10,0862,92 है। इनमें से पिछले वित्तीय वर्ष तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 98.5 लाख थी। ऐसे में जनसंख्या से तुलना करें तो प्रदेश की 97.65 प्रतिशत आबादी इंटरनेट का उपयोग कर रही है और 2.35 प्रतिशत आबादी ही इंटरनेट से वंचित है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में साइबर कमांडो की फौज तैयार, इन 10 जांबाजों का हुआ चयन; लेंगे विशेष प्रशिक्षण

    नगरों की अपेक्षा गांव में तेजी हो रही है वृद्धि

    आंकड़ों पर नजर डालें तो नगर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से इंटरनेट उपयोगकर्ता बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 1.2 लाख यूजर्स बढ़े हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 6.4 लाख उपयोगकर्ता बढ़े हैं। वृद्धि की इस दर से स्पष्ट होता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार होने से लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

    प्रदेश में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में यूजर्स (लाख में)

    • वर्ष - नगरीय - ग्रामीण
    • 2022-23 - 48.3 - 42.6
    • 2023-24 - 49.5 - 49.0