Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kainchi Dham में उमड़ी भक्‍तों की भारी भीड़, हाईवे जाम; 20 किमी की दूरी तय करने में लगे छह घंटे

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:29 PM (IST)

    Kainchi Dham भवाली में दो दिनों से भीषण जाम की समस्या मुख्य बाजार से लेकर भीमताल रोड नैनीताल रोड रानीखेत रोड रामगढ़ रोड पर कई किमी तक वाहनों का लंबा जाम। जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम से परेशान लोग शोशल मीडिया में जाम की फोटो डाल प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।

    Hero Image
    Kainchi Dham: 15 किमी तक तक सड़को पर रेंगते रहे वाहन। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, भवाली। Kainchi Dham: नगर में दो दिनों से भीषण जाम की समस्या बनी हुई है। मुख्य बाजार से लेकर भीमताल रोड, नैनीताल रोड, रानीखेत रोड, रामगढ़ रोड पर कई किमी तक वाहनों का लंबा जाम लगा हुआ। जाम के कारण स्थानीय लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। जाम से परेशान लोग शोशल मीडिया में जाम की फोटो डाल प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर रोष व्यक्त कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाम की समस्या अब आम

    वीकेंड पर भवाली में अब जाम की समस्या आम हो गई है। क्योंकि कैंची धाम में आने वाले भक्त निरंतर बढ़ रहे हैं। जिससे भवाली बाजार की संकरी सड़कें व कम चौड़े चौराहे वाहनों की आवाजाही का दबाव सहन नहीं कर पा रहे है। जिस कारण भवाली बाजार समेत नगर की सभी सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति उतपन्न हो रही है। जिस कारण अब आम आदमी व व्यापारी त्रस्त हो चुका है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से गिरा पारा; बदरी-केदारनाथ, हेमकुंड में बर्फबारी

    शनिवार को होली के कारण बाजार बंद होने के चलते लोग रविवार को खरीददारी के लिए बाजार को निकले। लेकिन लोगों को 10 मिनट के सफर में 1 से 2 घंटे तक लग गए। क्योंकि सुबह 8 बजे से ही खुटानी से भवाली-कैंची तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

    20 किमी की दूरी तय करने में लगे छह घंटे

    गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में रविवार को जाम ने विकट स्थिति उत्पन्न कर दी। लोगों को भवाली से खैरना तक बीस किलोमीटर की दूरी तय करने में छह घंटे का समय लग गया।

    जागरण।

    पर्यटक टैक्सी वाहन के लिए भटकते दिखे

    वहीं जाम के कारण कई पर्यटक हल्द्वानी जाने के लिए टैक्सी वाहन के लिए भटकते दिखे। जाम से परेशान लोगो ने शोशल मीडिया पर फोटो अपलोड कर प्रशासन व लोनिवि की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त किया। क्योंकि न तो अबतक बाईपास का कार्य पूरा हो पाया है और न ही सेनिटोरियम से अल्मोड़ा रोड को जोड़ने वाले पुल का। कार्यों की धीमी गति से लोगो मे खासा आक्रोश है।

    लोनिवि के जेई कमल पाठक ने बताया कि नैनीनीबैंड से सेनिटोरियम बाईपास पर सोइलिंग व दीवारों का कार्य चल रहा है। विभाग जल्द से जल्द उसे तैयार करने के प्रयास कर रहा है। वहीं पुल की धीमी गति पर उन्होंने एक्शन दीपक कुमार से जानकारी लेने को कहा। लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद भी एक्शन द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

    बाईपास पर पुल का निर्माण 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ पूरा

    नैनीबैंड-सेनिटोरियम बाईपास कई सालों से बन नहीं पाया है। इस सीजन भी इसके बनने की संभावनाएं खत्म होती नजर आ रही है। उधर, अल्मोड़ा रोड को जोड़ने वाले बाईपास पर पुल का निर्माण 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है। लोनिवि हर तरह से निर्माण कार्यों में फेल साबित हुआ है। उधर, प्रशासन व सरकार ने भी सीजन में जाम से निपटने के कोई इंतजाम नहीं किए है। जिस कारण आज जाम से पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी जूझ रहे हैं। - संजीव भगत, व्यापारी भवाली

    कैंची धाम में पार्किंग के निर्माण कार्य के चलते कम वाहन पार्क हो रहे हैं, भवाली में भी पार्किंग की कोई खास व्यवस्था नहीं है। और रामगढ़ मुक्तेश्वर में भी पार्किंग नहीं है। इसलिए भीमताल वाहनों को पार्क कर शटल सेवाए चलानी चाहिए। व सेनिटोरियम की खाली भूमि में पार्किंग निर्माण होना चाहिए। जिससे जाम की समस्या हल सो सके। -जगदीश नेगी, अध्यक्ष शिप्रा कल्याण समिति

    यह भी पढ़ें- Instagram पर दोस्ती के बाद युवती से ठगी और दुष्कर्म, नौकरी दिलाने का झांसा देकर बनाया शिकार