Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह महागौरी तो शाम को होगा मां सिद्धिदात्री का पूजन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 09:29 AM (IST)

    चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमी शनिवार को एक साथ मनाई जाएगी। सुबह 14 घटी 30 पला तक अष्टमी तिथि रहेगी जिसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी।

    सुबह महागौरी तो शाम को होगा मां सिद्धिदात्री का पूजन

    हल्द्वानी, जेएनएन : चैत्र नवरात्र की अष्टमी व रामनवमी शनिवार को एक साथ मनाई जाएगी। सुबह 14 घटी 30 पला तक अष्टमी तिथि रहेगी, जिसके बाद नवमी तिथि लग जाएगी। ऐसे में देवी उपासक सुबह माता के महागौरी स्वरूप का पूजन करेंगे और शाम को सिद्धिदात्री की उपासना करेंगे। रामनवमी होने पर श्रीराम जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि अष्टमी का नवरात्र में विशेष महत्व है। प्राचीन काल में ब्रह्मा, इंद्र आदि देवताओं ने अष्टमी के दिन देवी की पूजा की थी। इस दिन कन्या पूजन, देवी पाठ, हवन आदि का विशेष महत्व है। शनिवार के योग में देवी की उपासना करने का विशेष फल प्राप्त होगा। सुख-समृद्धि व सौभाग्य की प्राप्ति के लिए माता को वस्त्र, चुनरी, नारियल, श्रृंगार सामग्री आदि चढ़ाएं। अष्टमी के लिए शहर के देवी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया भी गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जन्मोत्सव : श्रीराम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ

    रामनवमी के लिए शहर के प्राचीन श्रीराम मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया है। रामलीला मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर में शनिवार को राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। व्यवस्थापक पं. विवेक शर्मा शास्त्री ने बताया कि सुबह संगीतमय सुंदरकांड का पाठ, मंगलगीत गायन होगा। महाआरती के बाद दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरित होगा।

    बाजार : खरीदारी को उमड़े लोग

    चुनाव के चलते नवरात्र में विशेष चहल-पहल नहीं दिख रही थी। मतदान पूरा होने व शनिवार को अष्टमी, नवमी होने की पूर्व संध्या पर बाजार में खरीदारी को लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने पूजन सामग्री, कपड़े, बर्तन आदि की खरीदारी की।

    संभावना : आटोमोबाइल बाजार में रहेगा बूम

    नवरात्र की अष्टमी, नवमी पर बाजार में अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। खासतौर पर आटोमोबाइल बाजार में दोपहिया व चौपहिया वाहनों की बिक्री के लिए शोरूम को विशेष रूप से सजाया गया है। कई कंपनियां ऑफर भी दे रही हैं। इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों को भी अच्छी खरीदारी की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें : भारी बर्फबारी से इस बार केदारनाथ में ध्वस्त हो चुकी हैं व्यवस्थाएं

    comedy show banner
    comedy show banner