Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IMA Passing Out Pared : रानीखेत के गर्वित जोशी बने लेफ्टिनेंट, जाने उनके करियर और परिवार के बारे में

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2022 06:21 PM (IST)

    रानीखेत न‍िवासी सुनील जोशी के पुत्र गर्वित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भर सेना का अभिन्न अंग बना। लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में अफसर बनने के बाद गर्वित आम्र्ड-18 कैवलरी में अपनी सेवाएं देंगे।

    Hero Image
    IMA Passing Out Pared : रानीखेत के गर्वित जोशी बने लेफ्टिनेंट, जाने उनके करियर और परिवार के बारे में

    रानीखेत, जागरण संवाददाता : अल्मोड़ा जिले के एक और होनहार ने कुमाऊं का गौरव बढ़ाया। नेशनल इंटर कालेज (एनआइसी) रानीखेत के प्रधानाचार्य सुनील जोशी के पुत्र गर्वित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भर सेना का अभिन्न अंग बना। लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में अफसर बनने के बाद गर्वित आम्र्ड-18 कैवलरी में अपनी सेवाएं देंगे। उसकी दादी समेत पूरा परिवार इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से मोहल्ला झिझाड़ (अल्मोड़ा) एवं वर्तमान में बद्रीव्यू में निवासी प्रधानाचार्य सुनील जोशी के पुत्र गर्वित जोशी ने शनिवार को देहरादून में पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भर कुमाऊं का नाम रोशन किया। प्रारंभिक शिक्षा नगर के स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद गर्वित ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (नैनीताल) में प्रवेश लिया। 12वीं तक की शिक्षा वहीं से ग्रहण करने के बाद पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय सेना में सैन्य अफसर बन देशसेवा की ओर कदम बढ़ा दिए।

    कठिन प्रशिक्षण के बाद शनिवार को उसने अंतिम पग भरा। उसके पिता व माता लता जोशी के साथ ही दादी कमला जोशी, बुआ चंद्रा जोशी, माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की हैदराबाद शाखा में इंजीनियर बड़ी बहन विधि भी गर्वित के अंतिम पग भरने के साक्षी बने। इधर गर्वित के भारतीय फौज में सैन्य अफसर बनने पर एनआइसी परिवार के साथ ही शिक्षक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने इसे बड़ा गौरव बताया। गर्वित को लगातार बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।

    यह भी  पढेंं :  आईएमए देहरादून में ऊधमसिंहनगर के नीरज सिंह पपोला को स्वर्ण पदक 

    comedy show banner
    comedy show banner