IMA Passing Out Pared : आईएमए देहरादून में ऊधमसिंहनगर के नीरज सिंह पपोला को स्वर्ण पदक
IMA Passing Out Pared ऊधमसिंहनगर जिले के नीरज सिंह पपोला को आइएमए देहरादून में परीक्षा में फस्र्ट रैंक लाने पर स्वर्ण पदक दिया गया। वह कुमाऊं रेजीमेंट में अफसर बने हैं। अपनी उपलब्धि से उन्होंने परिवार के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है।

रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : IMA Passing Out Pared : : आईएमए देहरादून में जब पास आउट परेड में 288 जांबाज भारतीय सेना में शामिल हुए तो उनके मां बाप का सिर फक्र से और ऊंचा हो गया। इस मौके पर ऊधमसिंहनगर जिले के नीरज सिंह पपोला को जब परीक्षा में फस्र्ट रैंक आने पर स्वर्ण पदक दिया गया। वह कुमाऊं रेजीमेंट में अफसर बने हैं। अपनी उपलब्धि से उन्होंने परिवार के साथ जिले का भी मान बढ़ाया है।
मूल रूप से बागेश्वर के परगढ़ पापली हाल निवासी खटोल, दिनेशपुर निवासी गोविंद सिंह पपोला के पुत्र नीरज पपोला ने आईएमए को परीक्षा पहली रैंक से पास आउट किया है। नीरज ने सैनिक स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी कर पहले अटेम्प्ट में एनडीए की परीक्षा दूसरी रैंक प्राप्त कर पास की थी। इसके बाद इंडियन मिलिट्री एकेडमी में प्रशिक्षण लिया।
शनिवार को पास आउट परेड में नीरज पपोला ने प्रथम रैंक से पास आउट हुए। जिस पर वेस्ट बंगाल के लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। नीरज के पिता गोविंद पपोला कुमाऊं रेजीमेंट में नायब सूबेदार पद पर हैं और वेस्ट बंगाल में तैनात हैं। जबकि मां खष्टी पपोला गृहिणी हैं। बेटी गुंजन पपोला भीमताल से बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है। पिता गोविंद ने बताया की उनके बेटे नीरज उनसे ऊपर रैंक पर जाने से काफी खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।