वीकेंड पर Kinchi Dham या नैनीताल जाने का है प्लान तो जान लें रूट डायवर्जन, यहां बैन रहेगी बाहरी वाहनों की एंट्री
नैनीताल व कैंची धाम का भी रूट बदला है। डायवर्जन प्लान शनिवार व रविवार को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पर्यटकों, श्रद्धालओं व स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।

सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। वीकेंड पर शहर में वाहनों का दबाव बढ़ने पर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। शहर में बाहरी राज्यों के वाहनों की नोट एंट्री रहेगी। रामपुर व बरेली हाईवे से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन तीनपानी से फ्लाइओवर में होते हुए नरीमन तिराहे को जाएंगे। नैनीताल व कैंची धाम का भी रूट बदला है। डायवर्जन प्लान शनिवार व रविवार को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने पर्यटकों, श्रद्धालओं व स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।
हल्द्वानी का रूट प्लान
- बरेली हाईवे से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन तीनपानी फ्लाई ओवर से गौलापार होकर नारीमन तिराहे होकर जाएंगे।
- रुद्रद्रपुर-रामपुर हाईवे से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा (दिनेशपुर मोड, रुद्रपुर) से लालकुंआ व तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार होकर नारीमन तिराहा को जाएंगे।
- पर्वतीय क्षेत्र से लालकुआं, पंतनगर, रुद्रपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, दिल्ली आदि जगह जाने वाले वाहन काठगोदाम नारीमन तिराहा से गौलापार होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
- पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। '
- दूध, फल, सब्जी, ईंधन, गैस जैसी अतिआवश्यक वाहनों का आगमन रविवार को दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक शहर में प्रतिबंधित रहेगा।
- रविवार को काठगोदाम में यातायात का दबाव होने पर शाम तीन बजे से रात आठ बजे तक नैनीताल व भवाली के मस्जिद तिराहा से मैदानी क्षेत्र को जाने वाले पर्यटक वाहन नंबर एक बैंड व रूसी बाइपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाइपास प्रथम होकर कालाढूंगी को जाएंगे।
- पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली रोडवेज व केमू की बसें व टैक्सी वाहन अपने निर्धारित रूट में चलेंगे।
कैंचीधाम (Kinchi Dham), भवाली व भीमताल का रूट
- कैंची धाम (Kinchi Dham) को जाने वाले दो पहिया वाहन विकास भवन पार्किंग भीमताल व सैनिटोरियम पार्किंग भवाली में पार्क होंगे। वहां से शटल सेवा से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा जाएगा। भवाली क्षेत्र में दोपहिया वाहन प्रतिबंधित होंगे।
- नैनीताल, ज्योलिकोट व गेठिया से आने वाले चोपहिया वाहन जो कि कैंचीधाम दर्शन के लिए जा रहे हैं उनहें अनिवार्य रूप से भवाली सैनिटोरियम स्थित पार्किग में पार्क कराया जाएगा। श्रृद्धालु शटल से कैची धाम जाएंगे।
- भीमताल से कैची धाम दर्शन को आने वाले चोपहिया वाहन विकास भवन भीमताल की पार्किग में रूकेंगे। वहां से कैंची धाम के लिए शटल सेवा चलेगी।
- नौकुचियाताल से भीमताल व भवाली आने वाले चोपहिया वाहन भीमताल बाइपास से जाएंगे।नैनीताल, ज्योलिकोट, गेठिया से रानीखेत, अल्मोड़ा, जागेश्वर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन नैनी बैंड-द्वितीय से डायवर्ट होकर नैनीबैंड-प्रथम (भीमताल रोड) से रामगढ़ या खुटानी बैंड होकर जाएंगे।
- भीमताल से नैनीताल जाने वाले वाहन नैनी बैंड-प्रथम भीमताल रोड से डायवर्ट कर नैनी बैंड-द्वितीय को जाएंगे।
- हल्द्वानी, काठगोदाम से रानीखेत, अल्मोड़ा, जागेश्वर बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले वाहन खुटानी बैंड भीमताल से डायवर्ट कर गंतव्य को जाएंगे।
- अल्मोडा व रानीखेत से आने वाले चोपहिया वाहन क्वारब, ओडाखान, भेटेलिया, धारी, पदमपुरी से खुटानी बैंड होकर जाएंगे।
- अल्मोड़ा से आने वाले बड़े वाहनों को क्वारब के पास रोका जाएगा। यातायात सामान्य होने पर बारी-बारी से छोड़ा जाएगा। - रानीखेत से आने वाले बड़े वाहनों को खैरना के पास रोका जाएगा। यातायात सामान्य होने पर बारी-बारी से छोड़ा जाएगा।
नैनीताल का यातायात
- कालाढूंगी से नैनीताल आने वाले वाहनों की पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने पर वाहनों को रुसी-एक व नारायण नगर में पार्क किया जाएगा। यहां से शटल सेवा रहेगी।
- हल्द्वानी से नैनीताल जाने वाले वाहनों को रुसी-दो हल्द्वानी रोड पर ही पार्क किया जाएगा। यहां से शटल सेवा रहेगी।
- कैची धाम (Kinchi Dham) व भवाली से नैनीताल शहर को आने वाले वाहन मस्जिद तिराहा भवाली से डायवर्ट होंगे। रुसी एक व दो पर वाहन रोके जाएंगे। जहां से शटल सेवा रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।