Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं में तेज रफ्तार डंपर ने पति को रौंदा, मौत, पत्नी घायल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Jan 2019 06:56 PM (IST)

    पत्‍‌नी के साथ हल्द्वानी से बरेली को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पत्‍‌नी गंभीर रूप से घायल हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालकुआं में तेज रफ्तार डंपर ने पति को रौंदा, मौत, पत्नी घायल

    लालकुआं, जेएनएन : पत्‍‌नी के साथ हल्द्वानी से बरेली को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पत्‍‌नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।
    बुधवार की दोपहर को हल्द्वानी के सीएमटी कॉलोनी देवलचौड़ निवासी मोहित सिंह पुत्र विजय सिंह 28 अपनी पत्‍‌नी के साथ बाइक संख्या यूके04टी -1687 से बरेली स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास एक कार से साइड लगने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इस दौरान पत्नी सुनीता बाइक से छिटक गई, जबकि मोहित बाइक समेत शांतिपुरी से रेता लेकर आ रहे डंपर संख्या यूके04 सीबी - 2279 की चपेट में आ गया। डंपर चालक जब तक ब्रेक लगाता तब डंपर मोहित की कमर के उपर से पार हो गया। जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को भी कुछ चोटें आई है।
    इस दौरान मौका पाकर डंपर चालक डंपर को छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। मृतक की पत्नी बार बार बेहोश हो रही है। मां का भी बुरा हाल है। मोहित का दो वर्ष पहले ही सुनीता के साथ विवाह हुआ था। कोतवाल नित्यानंद पंत ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : नए कप्तान के सामने हैं पांच पुरानी चुनौतियां, ज‍ानिए इनके बारे में