Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानकमत्‍ता गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने जा रहे बाइक सवार पति-पत्‍नी की हादसे में मौत nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 23 Feb 2020 02:36 PM (IST)

    नानकमत्‍ता गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने जा रहे पति-पत्‍नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई।

    नानकमत्‍ता गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने जा रहे बाइक सवार पति-पत्‍नी की हादसे में मौत nainital news

    किच्छा, जेएनएन :  नानकमत्‍ता गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने जा रहे पति-पत्‍नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों के पास मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बाइक को टक्‍कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक फरार हाे गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किच्‍छा से पति-पत्‍नी बाइक से नानकमत्‍ता गुरुद्वारे में मत्‍था टेकने जा रहे थे। पुलभट्टा गौला नदी के पुल पर उनकी बाइक को रविवार करीब 11 बजे के आसापास अनजान के वाहन ने टक्‍कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर छिटक कर जा गिरे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकाें ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलभट्टा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया मृतक की जेब से सुखबीर सिंह (45 वर्ष) पुत्र लहना सिंह निवासी ग्राम लंकुरा बाजा वाला थाना केला खेड़ा व कुलवंत कौर (40 वर्ष) पत्नी सुखबीर सिंह के नाम का आधार कार्ड मिला है। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। घरवालों का रोराकर बुहाल हाल है।

    यह भी पढ़ें : काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर दिखेगी शहीदों की शौर्य गाथा, स्‍टेशन पर बनने वाला होगा देश का पहला वॉर मेमोरियल

    यह भी पढ़ें : वाहनों व सैलिानियों की संख्‍या बढ़ने से पहाड़ की साफ वादियों में घुल रहा प्रदूषण का जहर