Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    positive India: HRD मंत्री निशंक ने पीएसी के जवान की पहल सराही, ट्वीट किया सलाम करता हूं

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 02 May 2020 11:15 AM (IST)

    केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने पंतनगर में बच्‍चों को बढ़ाते पुलिस के जवान की फोटो साझा करते हुए उसकी पहल की सराहना की है।

    Hero Image
    positive India: HRD मंत्री निशंक ने पीएसी के जवान की पहल सराही, ट्वीट किया सलाम करता हूं

    हल्‍द्वानी, जेएनएन : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने twitter अकाउंट पर बच्‍चों को बढ़ाते पुलिस के जवान की फोटो साझा की हैं। सड़क किनारे कुर्सी लगाकर बैठा यह जवान झोपड़ पट्टियों के पास दो बच्‍चों को पढ़ाता दिख रहा है।निशंक की पोस्‍ट के मुताबिक यह जवान उत्‍तराखंड में 46वीं पीएसी रुद्रपुर में तैनात कांस्‍टेबल है। जवाब पंतनगर में दो गरीब भाई-बहनों को पढ़ा रहा है। twitter पर इस पोस्‍ट में लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएचआरडी मंत्री निशंक का ट्वीट

    'कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट में हमारी पुलिस अहम रोल अदा कर रही है। उत्तराखंड में 46वीं पीएसी रुद्रपुर में तैनात कांस्टेबल ने पढ़ने की ललक देखकर पंतनगर के दो गरीब भाई-बहन के लिए सड़क किनारे ही पाठशाला शुरू कर दी।' निशंक ने इसे #IndiaFightsCorona और #IndiaFightsCOVID19 हैश टैग के साथ ट्वीट किया है। आगे उन्‍होंने लिखा है 'क्वारंटीन सेंटर में 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी हमारा ये पुलिस का जवान सड़क किनारे ही कुर्सी डालकर गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ा रहा है। ये हम सब के लिये एक प्रेरणा का स्रोत है। मैं अपने ऐसे कर्तव्य परायण और परोपकारी प्रवृति के जवान को सलाम करता हूँ...जय हिंद!'

     यह भी पढ़ें : घर वापसी पर दुविधा: पत्नी गांव बुलाती, पड़ोसी बोलते- शहर से लौटने वाले अपने साथ कोरोना लाएंगे

    शिक्षामंत्री की चेतावनी, अवैध तरीके से फीस लेने वाले स्कूलों की मान्यता होगी रद