Move to Jagran APP

Uttarakhand Lockdown Day 7 : हल्द्वानी में सामान, दवाओं की होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल

लॉकडाउन की अवधि में लोगों को घर पर ही रहना है। सहूलियत के लिए प्रति दिन किराना स्टोर सब्जी आदि की दुकानें कुछ समय के लिए खोली जा रही हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 31 Mar 2020 08:09 AM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2020 08:09 AM (IST)
Uttarakhand Lockdown Day 7 : हल्द्वानी में सामान, दवाओं की होम डिलीवरी, इन नंबर पर करें कॉल

हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन की अवधि में लोगों को घर पर ही रहना है। सहूलियत के लिए प्रति दिन किराना स्टोर, सब्जी आदि की दुकानें कुछ समय के लिए खोली जा रही हैं। वहीं अब प्रशासन ने हल्द्वानी नगर क्षेत्र में दैनिक उपभोग की वस्तुएं, मिल्क प्रोडक्ट और दवाओं की होम डिलीवरी का मन बनाया है। इसके लिए कुछ चुनिंदा संस्थाओं व प्रतिष्ठानों को अधिकृत किया है। जिनसे जुड़े हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सामान घर पर मंगाया जा सकता है।

रिटेलर व उनके हेल्पलाइन नंबर

रोटी बैंक/ थाल सेवा हल्द्वानी - 8864870369/9636290333

बनवीर सिंह सूरी, तिकोनिया कैनाल रोड - 8650800007

रिटेल स्टोर/मिल्क प्रोडक्ट

रिलायंस रिटेलर कमलुआगांजा - 6399461000/ 6399451000/ 6399453000

अरविंद डेयरी स्टोर मिल्क प्रोडक्ट - 9839850632/ 9927581788

विशाल मेगा मार्ट हल्द्वानी - 7042095069/9756337348

इजी डे, तल्ली बमौरी - 900455542/ 7895363990/9536467271/ 8650821008

गायत्री डेली नीड्स, पीलीकोठी - 9528513929/ 8077491844

बिग बाजार हल्द्वानी - 9045327266/05946-225516

दवाएं

कंसल मेडिकल स्टोर हल्द्वानी - 8958895896

बाजार पर दबाव कम, गलियों में पहुंच रहे सब्जी के ठेले

कोरोनावायरस के संक्रमण को राेकने के लिए प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद बाजारों में लोगों का दबाव कम हुआ है। लोग घरों से कब निकल रहे हैं। जिसके कारण शारीरिक डिस्टेंस बनाए रखने के प्रयासों का भी पालन हो रहा है। लॉकडाउन के शुरुआत में लोग सब्जी, राशन खरीदने के लिए बाजार पहुंच रहे थे। प्रशासन के लगातार प्रयासों का असर देखने को मिल रहा है। हल्द्वानी शहर के गली-मोहल्लों में सब्जी ठेले लेकर लोग पहुंच रहे हैं। इससे एक तरफ लोगों को घर के नजदीक में सब्जियां मुहैया हो रही हैं। वहीं, बाजार में कम लोगों के जाने से शारीरिक डिस्टेंस बनाए रखने के प्रयासों का भी पालन हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपने गली-मोहल्ले के नजदीक की दुकान से राशन खरीदने की अपील की है। अगर कोई दुकानदार या सब्जी विक्रेता सामान को वास्तविक मूल्य से अधिक कीमत में बेचता है तो उसकी शिकायत प्रशासन से की जा सकती है।

यह भी पढें

= दूसरे प्रदेशों से हल्‍द्वानी पहुंचे लोगों की रात में उम्मीद टूटी, सुबह सब्र ने दिया जवाब 

फैलने के बाद आस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा रहने वालों को पहाड़ याद आया 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.