Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार और होटल कारोबारी पर फायर झोंकने वाले एक हजार के दोनों इनामी बदमाश गिरफ्तार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 11:46 AM (IST)

    पत्रकार और होटल कारोबारी पर पांच दिन हमला करने वाले दोनों इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। हिस्‍ट्रीशीटरों पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा एक-एक हजार

    पत्रकार और होटल कारोबारी पर फायर झोंकने वाले एक हजार के दोनों इनामी बदमाश गिरफ्तार

    हल्द्वानी, जेएनएन : पत्रकार और होटल कारोबारी पर पांच दिन हमला करने वाले दोनों इनामी बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। फायरिंग कर सनसनी मचाने वाले हिस्‍ट्रीशीटरों पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा एक-एक हजार का इनाम घोषित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली के दिन अवैध असलहे से लैस हिस्ट्रीशीटर आरटीओ रोड निवासी वीरेंद्र बोरा व गायत्री कॉलोनी निवासी भारत भूषण भानू ने शीशमहल में पैर न छूने पर होटल कारोबारी हिमांशु तिवाड़ी पर दो फायर झोंक दिए थे। हिमांशु ने किसी तरह भागकर जान बचाई। इससे पहले दोनों बदमाशों ने हाइडिल गेट पर पत्रकार मोहन भट्ट पर भी तमंचा तानकर अभद्रता की थी। पत्रकार पर हमले की चौतरफा निंदा होने के साथ ही मामला मुख्यमंत्री व डीजीपी तक भी पहुंच गया। जिसके बाद एसएसपी ने दोनों को पकड़वाने वाले व्यक्ति को एक-एक हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी। इसके बावजूद पुलिस के हाथ पांच दिन तक पुलिस के हाथ खाली रहे। थानाध्यक्ष काठगोदाम कमाल हसन ने बताया कि दोनों बदमाशों के शहर व आसपास के संभावित ठिकानों में दबिश देने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें : 15 चुनाव होने के बाद दिग्गजों की सीट पर नहीं हुआ 50 प्रतिशत से अधिक मतदान

    यह भी पढ़ें : रामनगर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, प्रधान के भांजे की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल