Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, प्रधान के भांजे की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 10:50 AM (IST)

    तेज रफ्तार के चलते हिम्मतपुर डोटियाल गांव में कार पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में सांवल्दे पश्चिम की प्रधान के भांजे की मौत हो गई जबकि पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

    रामनगर में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, प्रधान के भांजे की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल

    रामनगर, जेएनएन : तेज रफ्तार के चलते हिम्मतपुर डोटियाल गांव में कार पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में सांवल्दे पश्चिम की प्रधान के भांजे की मौत हो गई, जबकि पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम सांवल्दे पश्चिम की प्रधान मुनीजा का छोटा बेटा ताजीम व जसपुर निवासी भांजा दानिश (28) पुत्र सलीम सोमवार को कार से कानिया की ओर आ रहे थे। कार को दानिश चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी। किसी चीज पर उछलने की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने पर कार के भीतर एयर बैग भी खुल गए। हादसे के बाद लोग बचाव के लिए मौके पर दौड़े। कार सवार दानिश चालक सीट से छिटककर सड़क पर गिर गया। घायलों की पहचान होने के बाद लोगों ने उनके परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। इसके बाद दोनों को निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया। जहां से दोनों को नाजुक हालत के चलते रेफ र कर दिया।

    इसमें दानिश की काशीपुर के निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि प्रधान के पुत्र का उपचार चल रहा है। ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख आनंद रावत, एनएसयूआइ के पदाधिकारी सुमित लोहनी समेत अनेक प्रधानों ने काशीपुर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।

    पहले से प्रधान के यहां रहता था मृतक

    प्रधान की काशीपुर स्थित रिश्तेदारी में शादी थी। प्रधान का भांजा ऊधमसिंह नगर की नई बस्ती डेरिया जसपुर में रहता था। इस बीच काफी समय से प्रधान मुनीजा के यहां रह रहा था। लोगों के मुताबिक उनके रिश्तेदारी में शादी थी, जिस वजह से प्रधान का भांजा व बेटा कार से कानिया कपड़े लेने आ रहे थे।

    यह भी पढ़ें : रिसॉर्ट में ठहरे दंपती से मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप, पांच आरोपितों का चालान

    यह भी पढ़ें : हार के बावजूद सियासी रण में मजबूती से डटे रहे हरदा, प्रदेश की राजनीति में बड़ा चेहरा