बोले उच्च शिक्षा मंत्री, प्रदेश में एक समान होगा फीस स्ट्रक्चर
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश में बदहाल उच्च शिक्षा की दशा-दिशा बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। कहा कि प्रदेश में फीस स्ट्रक्टर एक समान होगा।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने प्रदेश में बदहाल उच्च शिक्षा की दशा-दिशा बदलने की तैयारी शुरू कर दी है। एमबीपीजी कॉलेज में कुमाऊं भर के छात्रसंघ पदाधिकारियों से सीधा संवाद कर उन्होंने बड़े बदलाव के संकेत दिए।
उन्होंने छात्रसंघ चुनाव के नियम बदलने के साथ ही डिग्री में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी सख्त प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया और कहा कि अब डिग्री को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि एक छात्र एक साल में दो पौधे अवश्य लगाए।
कॉलेज के सभागार में ढाई घंटे तक चली बैठक में डॉ. रावत ने पूरे प्रदेश में एक फीस स्ट्रक्चर लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के 100 शासकीय, 27 अशासकीय कॉलेजों में अक्टूबर तक एक पुस्तकालय खोल दिया जाएगा और पांच शौचालय बनेंगे।
पुस्तकालय के लिए विधायक निधि से पांच लाख रुपये खर्च होंगे। 31 कॉलेजों का भ्रमण कर चुके डॉ. रावत ने कहा कि ऑनलाइन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि विद्यार्थी घर से ही फार्म भर सकें। इस बैठक में आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एचएस धामी, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी, कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. भगवान सिंह बिष्ट शामिल थे। संचालन डॉ. डीसी पंत ने किया।
ये है तैयारी
- प्रति वर्ष 100 छात्रों को निश्शुल्क कराई जाएगी पीएचडी
- अक्टूबर तक हर कॉलेज में एक पुस्तकालय व पांच शौचालय बनाएंगे।
- एनसीसी व एनएसएस को प्रत्येक कॉलेज में खुलवाएंगे।
- प्रत्येक कॉलेज व विश्वविद्यालय में टॉल फ्री नंबर शुरू करेंगे।
15 डिग्री कॉलेजों में फीस की होगी जांच
डॉ. रावत ने कहा कि 15 डिग्री कॉलेजों में फीस व कॉशन मनी की जांच होगी। इसके लिए कमेटी बनाई जा रही है। यह भी देखा जाएगा कि जहां पर एनसीसी नहीं हैं, तो वहां पर शुल्क क्यों लिया जा रहा है।
सैनिकों के लिए एकत्र होगा एक लाख यूनिट रक्त
भवाली में उच्च शिक्षा एवं सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सेना को मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की 125वीं जयंती पर प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में विद्यार्थियों के सहयोग से 50 हजार से एक लाख यूनिट खून एकत्र किया जाएगा। इसके अलावा सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 13 व 14 मई को देहरादून में सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हरीश रावत को साल रही हार की टीस, फेसबुक पर किया दर्द का जिक्र
यह भी पढ़ें: बसपा की दून व टिहरी की कमेटी भंग, बनाए नए जिलाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेसः नए अध्यक्ष के साथ अब संगठन में बदलाव तय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।