Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार वाहन ने हाईवे पर स्कूटी को मारी टक्कर, बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रहा था सवार

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 03:40 PM (IST)

    अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिस पर एक व्यक्ति अपने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रहा था। स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जबकि टक्कर मारने वाला चालक फरार हो गया। इस घटना ने हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को फिर से उजागर कर दिया है जिससे लोगों में आक्रोश है।

    Hero Image
    तेज रफ्तार वाहन ने हाईवे पर स्कूटी सवारों को मारी जोरदार टक्कर

    संवाद सूत्र, जागरण गरमपानी। स्कूल से बच्चे को लेकर लौट रहे स्कूटी सवार को तेज रफ्तार कार ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लोहाली क्षेत्र में टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला चालक मय कार मौके से फरार हो गया। गनीमत रही की स्कूटी सवार व्यक्ति व बच्चा बाल बाल बच गए। दोनों को मामूली चोट पहुंची। स्थानीय लोगों ने मौके पर ही दोनों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिनों बागेश्वर निवासी बाइक सवार दो युवकों को आज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

    अब तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। शनिवार को गरमपानी स्थित विद्यालय से बच्चे को लेकर स्कूटी से लौट रहे ताड़ीखेत ब्लॉक के सूरी गांव निवासी गणेश परिहार को लोहाली क्षेत्र के समीप तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से दोनों हाईवे पर गिरकर चोटील हो गए। घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया।

    आवाजाही कर रहे यात्रियों व स्थानीय लोगों ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर बैठाकर प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाले वाहन चालक का पता लगाकर कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई पर जोर दिया है।