Move to Jagran APP

Uttarakhand:अनियमितता पर हाई कोर्ट ने हज कमेटी पिरान कलियर व वक्फ बोर्ड को भेजा नोटिस, 17 अप्रैल तक मांगा जवाब

याचिका में कहा गया है कि हज कमेटी ने हज यात्रा के दौरान अनियमितता बरती है। यात्रा के दौरान यात्रियों की देखरेख के लिए कमेटी की ओर से हर जहाज में एक कर्मचारी रहता है। हज कमेटी ने एक अयोग्य कर्मचारी को इसके लिए नियुक्त कर दिया।

By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaPublished: Mon, 21 Nov 2022 10:04 PM (IST)Updated: Mon, 21 Nov 2022 10:04 PM (IST)
Uttarakhand:अनियमितता पर हाई कोर्ट ने हज कमेटी पिरान कलियर व वक्फ बोर्ड को भेजा नोटिस, 17 अप्रैल तक मांगा जवाब
हाई कोर्ट ने 17 अप्रैल 2023 तक जवाब पेश करने को कहा है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : Nainital High Court: हाई कोर्ट ने वर्ष 2019 में हज यात्रियों की देखरेख के लिए भेजे गए तदर्थ नियुक्त अयोग्य कर्मचारी व हज कमेटी की अनियमितताओं के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने हज कमेटी पिरान कलियर (Haj Committee Piran Kaliyar), वक्फ बोर्ड देहरादून (Waqf Board Dehradun) और वक्फ इंस्पेक्टर मोहम्मद अली को नोटिस जारी कर 17 अप्रैल 2023 तक जवाब पेश करने को कहा है।

loksabha election banner

याचिकाकर्ता ने लगाया है ये आरोप

सोमवार को हरिद्वार निवासी तोसिफ की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा है कि हज यात्रियों की देखरेख के लिए प्रत्येक हवाई जहाज में एक सरकारी कर्मचारी हज कमेटी की ओर से भेजा जाता है। जिसका खर्च सरकार खुद वहन करती है। 2019 में कमेटी ने एक तदर्थ नियुक्त अयोग्य कर्मचारी को हज यात्रियों की देखरेख करने के लिए भेज दिया।

  • यही नहीं, कमेटी ने हज जाने के लिए नोटिफिकेशन पहली जनवरी 2019 को निकाला और उसे जाने की अनुमति 28 दिसंबर 2018 को दे गई। जबकि हज यात्रियों की देखरेख के लिए सरकारी कर्मचारी का होना आवश्यक है। याचिका में कहा गया है कि कमेटी ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। मामले की जांच कर वसूली की जाय।

यह भी पढ़ें :

उत्तराखंड विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारियों को नहीं मिली नियुक्ति, हाई कोर्ट में अवमानना याचिका, हुआ ये आदेश

हाई कोर्ट भी गौलापार में ही बनने की है संभावना, सुनियोजित विकास के लिए प्रशासन ने किया सर्वे 

हल्द्वानी शिफ्ट हाेने पर जानें क्या होगा नैनीताल हाई कोर्ट के भवन का, दिलचस्प है इस अनूठे भवन के बनने की कहानी 

हल्द्वानी में हाई कोर्ट बनने के निर्णय से हर चेहरे पर खुशी, अधिवक्ताओं व व्यापारियों ने बताया स्वागत योग्य कदम 

हाई कोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट के फैसले से भड़के नैनीताल के अधिवक्ता, प्रदर्शन कर धामी सरकार का फूंका पुतला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.