हत्यारोपी भाई, बहन और भांजे को हाई कोर्ट से जमानत
खटीमा में हुए बहुचर्चित प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड मामले में हाई कोर्ट ने भाई, बहन और भांजे की जमानत याचिका मंजूर कर दी है।
नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट ने उधमसिंहनगर जिले के खटीमा में बहुचर्चित प्रोपर्टी डीलर सूरज चंद हत्याकांड मामले में जेल में बंद आरोपी ललित ज्याला, उसकी बहन मुन्नी देवी व भांजे जीवन सिंह की जमानत मंजूर कर ली।
बता दें कि बनबसा जनपद चंपावत निवासी सूरज किराये का कमरा लेकर खटीमा रहता था। पिछले साल तीन जुलाई को वह एकाएक गायब हो गया। 8 जुलाई को खटीमा के नौगवांनाथ में उसका शव गटर से बरामद किया गया था।
यह भी पढ़ें: ताश के खेल में हारने पर की साथी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में मुख्य अभियुक्त प्रोपर्टी डीलर ललित ज्याला, उसकी बहिन मुन्नी देवी, भांजे जीवन समेत सात आरोपियों पर पुलिस द्वारा साजिशन हत्या करने व साक्ष्य छुपाने का केस दर्ज किया था। निचली कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आरोपियों ने हाई कोर्ट में अर्जी दी थी। मामले में सुनवाई न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसके गुप्ता की एकलपीठ में हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।