उत्तराखंड के शहरों में जल्द शुरू होने वाली है हेलीकॉप्टर सेवा, सर्वे का काम पूरा, जल्द बनेंगे हेलीपोर्ट
प्रदेश के दर्जन भर शहरों में जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। लोगों को यह सेवा पवन हंस कंपनी मुहैया कराएगी। शहरों में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे।
अरविंद कुमार सिंह, रुद्रपुर : प्रदेश के दर्जन भर शहरों में जल्द हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है। लोगों को यह सेवा पवन हंस कंपनी मुहैया कराएगी। शहरों में हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। इसके लिए सर्वे सहित पूरी प्रक्रिया हो चुकी है।
पहाड़ की ऐसी भौगोलिक परिस्थितियां हैं कि यहां सफर करना आसान नहीं है। खासकर रेलवे सुविधा भी नहीं है। सड़क है तो सफर खतरे से खाली नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच के हिसाब से देखें तो कई बार तो रोगी इलाज से पहले ही दम तोड़ देता है। यदि किसी को मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के लिए काठगोदाम से ही रेलवे सुविधा पर निर्भर होना पड़ता है। ऐसे में पहाड़ पर हवाई सेवा विकसित करने की जरूरत को हेलीपोर्ट के माध्यम से पूरा किया जाएगा। 'उड़े देश का हर नागरिक' योजना के तहत पहाड़ के जिलों में हवाई सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए कई शहरों में हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इस योजना को राज्य में तेजी से अमल में लाने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण जुटा है। इस सुविधा से लोग आसानी से पहाड़ सेे मैदान और मैदान से पहाड़ का सफर कर सकेंगे। हेलीपोर्ट बनाने का काम बजट मिलते ही शुरू हो जाएगा।
इन शहरों में चलेंगी सेवाएं
- रामनगर-पंतनगर रोजाना चार बार
- नैनीताल-पंतनगर सप्ताह में तीन दिन
- अल्मोड़ा-पंतनगर रोजाना
- अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ तीन दिन
- चिन्यालीसौंण-पंतनगर तीन दिन
- गोचर-पंतनगर तीन दिन
- गोचर-सहस्रधारा रोजाना
- सहस्रधारा-श्रीनगर रोजाना
- श्रीनगर-गोचर तीन दिन
- न्यू टिहरी-देहरादून रोजाना
- पंतनगर-हल्द्वानी रोजाना
- पंतनगर-नैनीताल रोजाना
हेलीपोर्ट जल्द बनेंगे
संजीव कुमार सिंह, निदेशक, पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि पहाड़ पर हवाई सेवा बेहतर बनाने के लिए शहरों को चिह्नित किया जा चुका है। सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब चिह्नित स्थानों पर हेलीपोर्ट बनाए जाएंगे। बजट मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
डीजीसीए के सहायक निदेशक ने एयरपोर्ट का लिया जायजा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (डीजीसीए) के सहायक निदेशक डॉ. एस पाशा ने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर विमानों की सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही भविष्य में लगाए जाने वाले उपकरणों को लेकर भी चर्चा की, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो सके।डीजीसीए के सहायक निदेशक डॉ. एस पाशा ने पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक संजीव कुमार सिं के साथ विमान उड़ान से संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट के अफसरों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर विमान उड़ान व यात्रियों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भविष्य में एयरपोर्ट के विस्तार होने तथा यहां लगाए जाने वाले उपकरणों को लेकर गहन मंथन किया। साथ ही जरूरत के हिसाब से कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।