Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान, 10 से 13 जुलाई तक नैनीताल में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 09 Jul 2023 05:14 PM (IST)

    जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों नालों गधेरों में तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।

    Hero Image
    10 से 13 जुलाई तक नैनीताल में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना

    जागरण टीम, नैनीताल: मौसम विभाग देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 10 जुलाई से 13 जुलाई तक नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

    वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों, नालों, गधेरों में तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण वंदना ने जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं व आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले के सभी विद्यालयों में 1-12 कक्षा रहेंगे बंद

    मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 10 जुलाई से 13 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा पहली से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे। साथ ही प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक एवं समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner