Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona virus : स्वास्थ्य विभाग की एक टीम नेपाल में भी जल्द चलाएगी जागरूकता अभियान

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Feb 2020 10:31 AM (IST)

    मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी खंडूरी ने सीमा क्षेत्र स्थित शिविरों का भ्रमण किया। उन्होंने ब्रह्मदेव नेपाल स्थित विद्यालयों में जाकर बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।

    Corona virus : स्वास्थ्य विभाग की एक टीम नेपाल में भी जल्द चलाएगी जागरूकता अभियान

    बनबसा, जेएनएन : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी खंडूरी ने सीमा क्षेत्र स्थित शिविरों का भ्रमण किया। उन्होंने ब्रह्मदेव नेपाल स्थित विद्यालयों में जाकर बच्चों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम महेंद्रनगर नेपाल भी जाएगी और वहां के प्रशासन से मिलकर नेपाल में भी कोरोना वायरस के लिए जागरूकता अभियान चलाने की अपील करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर विदेशी की जांच करने के साथ करें पूछताछ

    रविवार को सीएमओ ने टनकपुर-बनबसा सीमा क्षेत्र में लगे जांच शिविरों में जाकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नेपाल से आने वाले हर नेपाली नागरिक और विदेशियों से पूछताछ करने और उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने को कहा। इस मौके पर उन्होने ब्रह्मदेव नेपाल में स्कूली बच्चों और पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर डॉ. कमल किशोर, डॉ. मोहम्मद उमर, डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. अंकित तिवारी, एसएसबी बनबसा बीओपी के प्रभारी पुष्कर सिंह धामी, नेपाल के ब्रहमदेव पुलिस इंस्पेक्टर के जेएन धामी, एसएसबी एसआइ बुद्धि प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।

    नेपाली नागरिकों की जांच कराने की मांग

    गौरव सेनानी कल्याण समिति टनकपुर-बनबसा अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से कोरोना वायरस को देखते हुए नेपाल से आने वाले नेपाली नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही भारत में प्रवेश देने की मांग की है। समिति अध्यक्ष चंद ने कहा कि चीन की सीमाएं नेपाल से लगे होने के कारण कोरोना वायरस के फैलने की संभावना ज्यादा है। उन्होंने भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त जांच शिविर लगाकर नेपाल से आने वाले हर नेपाली नागरिक की जांच किए जाने की मांग की है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि जानलेवा कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सीमा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य उपकरण और डॉक्टरों की व्यवस्था करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें : मुंबई की लोकल ट्रेन का आनंद अब उठाइए टनकपुर में, आज से शुरू हो रही व्‍यवस्‍था

    यह भी पढें : देहरादून की तर्ज पर चारधाम के लिए हल्द्वानी से भी शुरू हो हवाई यात्रा