Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा आयकर टीम ने सिडकुल की फैक्ट्री पर की छापामारी, लाखों के आयकर चोरी की

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 29 Nov 2019 09:58 AM (IST)

    हरियाणा के आयकर अफसरों ने सिडकुल की एक कंपनी में रेड डाली । इस दौरान उन्होंने खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर जांच की। ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणा आयकर टीम ने सिडकुल की फैक्ट्री पर की छापामारी, लाखों के आयकर चोरी की

    रुद्रपुर, जेएनएन : हरियाणा के आयकर अफसरों ने सिडकुल की एक कंपनी में रेड डाली। इस दौरान उन्होंने खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर जांच की। सूत्रों की माने तो लाखों रुपये कर चोरी पकड़े जाने की आशंका जताई जा रही है। छापे की कार्रवाई से कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। चर्चा है कि बेलगांव, कर्नाटक स्थित में इसकी फर्म में भी छापा पड़े होने की चर्चा है। कंपनी में साढ़े आठ घंटे से जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिडकुल स्थित सेक्टर में चार में वेगा ऑटो एसेसीरिज प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी है और पास में इसकी एक और ईकाई है। बताया जा रहा है कि इसकी मूल ईकाई कर्नाटक के बेलगांव में भी है। कंपनी में हेलमेट बनता है। हरियाणा की आयकर टीम गुरुवार सुबह रुद्रपुर आयकर विभाग पहुंची। वहां से करीब साढ़े नौ बजे टीम पुलिस फोर्स के साथ वेगा कंपनी में छापा मार दी। टीम करीब 14 सदस्यीय है। टीम ने कंपनी केे अंदर घूसते ही अंदर से गेेेट लॉक करा दिया और किसी न तो कंपनी के अंदर आने दिया न जाने दिया। इस कार्रवाई से कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों के मोबाइल बंद करा दिए गए। टीम ने खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेजों को जब्त कर लिया और कंप्यूटर भी खंगालकर मिलान किया। मशीनें कब और कहां से कितनी में क्रय की गई, कितना उत्पादन हुआ और कितनी सेल की गई,कितनी आय हुई आदि की जांच की। बताया जा रहा है कि आय कर टीम ने ऑनलाइन चेक की तो रिटर्न दाखिल में कुछ अंतर पाया गया तो शक होने पर छापा मारा गया। वेगा की यहां  दोनों इकाइयों व बेलगाव की ईकाई में एक साथ छापा मारा गया है।

    यह भी पढ़ें : रुद्रपुर मेंं युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पीडि़ता की मां ने पुलिस को दी तहरीर

    यह भी पढ़ें : पत्‍नी से कहा, दोनों की रिपोर्ट एचआइवी पाजिटिव है, चलो खुदकशी कर लें... और पत्‍नी को मार डाला