Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में मोदी शीर्षासन करें तो भी नहीं जीतेंगेः हरीश रावत

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 06:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही सूबे में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। सीएम हरीश का दावा है कि इस बार पीएम मोदी भी भाजपा को जीत नहीं दिला सकते।

    हल्द्वानी, [गणेश जोशी]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तासीन पार्टी कांग्रेस के दिग्गजों की धड़कनें तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा पर जमकर गरजे। उन्होंने भाजपा के एजेंडे को दिवालियापन करार देते हुए कहा कि राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी भी शीर्षासन कर लें तो भी भाजपा को नहीं जिता पाएंगे। भाजपा ने ही कांग्रेस को अहम मुद्दे दिए हैं, जिन्हें वह चुनावी हथियार के तौर पर जनता तक ले जाएंगे।
    मुख्यमंत्री विधानसभा चुनाव को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। नैनीताल जनपद स्थित हल्द्वानी के देवलचौड़ में एक होटल में जागरण से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह तरह से जुमलेबाजों की पार्टी होकर रह गई है। पहले खंडूड़ी भी जरूरी थे और लेकिन अब उनका भी कोई मतलब नहीं रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कांग्रेस ने दलितों का वोट बैंक की तरह किया इस्तेमालः त्रिवेंद्र
    भाजपा पर और आक्रामक होते हुए सीएम ने कहा कि जुमलेबाजों की पार्टी राजनीतिक दिवालियापन का शिकार हो गई है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति शासन लगाने के दौरान हुए घटनाक्रम को भुनाने के लिए एजेंडा तैयार कर लिया।
    सीएम ने अपने एजेंडे का खुलासा करते हुए कहा, हमारे पास तीन सवाल हैं, जो भाजपा ने ही दिए हैं। पहला 18 मार्च को दल-बदल कर जनता के साथ धोखा किया गया। दूसरा राष्ट्रपति शासन लागू कर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ सीबीआइ का इस्तेमाल किया और तीसरा, विधानसभा में पारित बजट को केंद्र सरकार ने रोक दिया।
    केन्द्र की इस कार्रवाई से प्रदेश का विकास कार्य प्रभावित हुआ। इन सवालों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। नैनीडांडा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत न कर पाने और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि यदि जनता हमारे विकास कार्यो को समझती है तो हमें फिर से सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता।

    पढ़ें: उत्तराखंडः चुनाव निकट आते ही हवा में तैरने लगी हैं दलबदल की चर्चाएं
    रोहित की दावेदारी पर बोले, एनडी रखें धैर्य
    वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की दावेदारी हरीश रावत ने कहा कि तिवारी से हमने धैर्य सीखा है। वह धैर्यवान हैं, इसलिए उन्हें धैर्य रखना चाहिए। एनडी तिवारी एक दिन पहले ही बेटे रोहित व पत्‌नी उज्ज्वला के साथ रोहतक (हरियाणा) के लिए निकल गए थे। दूसरी ओर सीएम के इस बयान पर रोहित ने नो कमेंट कह दिया।

    पढ़ें: स्पीकर के खिलाफ भाजपा ने खोला मोर्चा, राज्यपाल से की शिकायत