Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूठ के गर्भ से पैदा हुई है भाजपा सरकार: हरीश रावत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 22 Dec 2017 09:31 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार झूठ के गर्भ में पैदा हुई है। इसलिए इसके ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    झूठ के गर्भ से पैदा हुई है भाजपा सरकार: हरीश रावत

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने झूठा आरोप लगाकर कांग्रेस को बदनाम किया। इसी झूठे आरोप के चलते भाजपा सत्ता में आई। यह सरकार झूठ के गर्भ में पैदा हुई है। इसलिए इसके हर वादे झूठे साबित हो रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी स्थित स्वराज आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहाड़ के लिए जो नीतियां कांग्रेस सरकार ने बनाई थी। इस सरकार ने उन नीतियों को खत्म कर दिया। हम भांग की खेती के लिए कानून लाने जा रहे थे, लेकिन यह सरकार भांग की खेती को बढ़ावा देने में लगी है। 

    उन्होंने कहा कि गैरसैंण को लेकर भाजपा सरकार ने शुरुआत में ही ठोस कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन कुछ नहीं किया। गैरसैंण का सत्र केवल गैरसैंण से भागो सत्र था। राष्ट्रीय राजनीति में राहुल की टीम का हिस्सा बनने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा मैं राहुल का कार्य करता हूं।

    यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव में काम आएगी जीत की घुट्टी: त्रिवेंद्र

    यह भी पढ़ें: गुजरात-हिमाचल में भाजपा जीत की ओर अग्रसर होने पर पार्टी ने मनाया जश्‍न

    यह भी पढ़ें: गैरसैंण में सबसे अधिक चला शीतकालीन सत्र