Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरी के घास खाने की सजा बच्‍चे को, लटका दिया फांसी पर

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jun 2017 07:27 PM (IST)

    क्षेत्र में बकरी के घास खाने की सजा एक 12 साल के बच्‍चे को देने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बच्‍चे को फंदे से लटका दिया था, लेकिन तभी बच्‍चे की मां घर आ गई।

    बकरी के घास खाने की सजा बच्‍चे को, लटका दिया फांसी पर

    रामनगर, [जेएनएन]: बकरी ने पड़ोसी की घास क्‍या खा ली, इस पर पड़ोसी आग बबूला हो गया। उसने पहले बकरी को मार मार कर अधमरा कर दिया, फिर 12 साल के बच्‍चे को फंदे से लटका दिया। लेकिन तभी बच्‍चे की मां घर आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के ग्राम जक्खल पोस्ट ऑफिस जामनी निवासी चिमली देवी की बकरी ने गांव में किसी के घर के बाहर रखी घास को खा लिया। इससे नाराज गांव के ही दो लोग ने बकरी को मार मार कर अधमरा कर दिया था। चिमली देवी ने उनके घर जाकर बकरी को मारने पर नाराजगी जताई। इस बीच उनमें काफी कहासुनी हो गई। 

    इसके बाद चिमली देवी घर आकर पानी लेने चली गई। घर में उसका 12 वर्षीय बेटा नरोत्तम पुत्र स्वर्गीय गुणाराम अकेला था। आरोप है कि बकरी को मारने पर विरोध जताने से नाराज दोनों लोग उसके घर आए। यहां नरोत्तम के गले में फंदा डाल उसे फांसी पर लटका दिया।

    इसी बीच बच्चे की मां चिमली देवी घर आ गई। इस दोनों आरोपी वहां से भाग गए। चिमली देवी ने बच्चे के गले से फांसी का फंदा निकाला। गांव के प्रधान की मदद से बच्चे को सल्ट देवालय में स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे रामनगर चिकित्सालय लाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

     यह भी पढ़ें: मारपीट कर हरिपुरा जलाशय से मछलियां ले गए ग्रामीण

    यह भी पढ़ें: पति ने पत्‍नी पर गंडासे से किया हमला, बचाव को आयी साली की मौत