Move to Jagran APP

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार इतनी सख्ती, Abdul Malik को मिला तीन दिन का समय; बुलडोजर तक की करनी है भरपाई

Haldwani Violence नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अब्दुल मलिक के नाम पर वसूली नोटिस जारी कर कहा कि निगम संपत्ति के नुकसान के ऐवज में 2.44 करोड़ रुपये 15 फरवरी यानी तीन दिन में जमा करने होंगे। कर्मचारी हेलमेट से लेकर बुलडोजर तक के नुकसान की रकम वसूली जाएगी। नगर निगम ने जो सूची तैयार की है उसमें घन सब्बल गैंती फावड़े और हेलमेट भी शामिल हैं।

By govind singh Edited By: Aysha SheikhPublished: Tue, 13 Feb 2024 08:23 AM (IST)Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:23 AM (IST)
उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार इतनी सख्ती, Abdul Malik को मिला तीन दिन का समय

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार किसी नगर निगम ने ऐसा आदेश जारी किया है कि सरकारी कर्मचारी और सरकारी संपत्ति पर हमला करने से पहले उपद्रवी अब सौ बार सोचेंगे। बीते गुरुवार को बनभूलपुरा में हुए बवाल में हल्द्वानी नगर निगम के वाहनों को उपद्रवियों ने पहले पत्थरों की बौछार से क्षतिग्रस्त किया।

loksabha election banner

इसके बाद कायरता का परिचय देते हुए उनमें आग लगा दी। अब नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने अब्दुल मलिक के नाम पर वसूली नोटिस जारी कर कहा कि निगम संपत्ति के नुकसान के ऐवज में 2.44 करोड़ रुपये 15 फरवरी यानी तीन दिन में जमा करने होंगे। कर्मचारी हेलमेट से लेकर बुलडोजर तक के नुकसान की रकम वसूली जाएगी।

आठ फरवरी की दोपहर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बनाए गए अवैध मदरसे और नमाजस्थल को तोड़ने के लिए पहुंची थी। कार्रवाई से पहले विरोध शुरू हो गया। इसके बाद चारों तरफ से पथराव होने लगा। अधिकारियों से लेकर अभियान में जुटी टीम भी घायल हुई।

वाहन तक क्षतिग्रस्त हुए। इसके बाद अंधेरा होते ही उपद्रवियों की संख्या में भारी इजाफा हो गया। लगातार समझाने के बावजूद इन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ संग आग लगानी शुरू कर दी। पथराव और आगजनी में पुलिस, प्रशासन और निगम वाहनों के अलावा पत्रकारों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

नगर निगम ने अपने 15 वाहनों के नुकसान का आकलन करने के बाद सोमवार को 2.44 करोड़ रुपये का नोटिस अब्दुल मलिक के नाम तैयार कर लिया। इसमें बोलेरो, बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्राली संग कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ियां भी शामिल है। अब सारा पैसा मलिक से वसूला जाएगा।

फावड़े और गैंती की वसूली भी

नगर निगम ने जो सूची तैयार की है उसमें घन, सब्बल, गैंती, फावड़े और हेलमेट भी शामिल हैं। 13 वाहन निगम के खुद के थे, जबकि दो किराये की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। वाहन की स्थिति के हिसाब से पैसे जोड़े गए हैं।

धामी ने कहा था....पाई-पाई वसूली जाएगी

बनभूलपुरा की घटना के बाद हर स्थिति पर सरकार नजर रखे हुए हैं। सीएम धामी ने स्पष्ट कहा था कि देवभूमि में ऐसी अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकारी नुकसान की पाई-पाई वसूली जाएगी। सीएम के निर्देश धरातल पर नजर आना शुरू हो चुके हैं। दूसरी तरफ उपद्रवियों से उन्हीं की भाषा में निपटने का सिलसिला भी जारी है।

क्षतिग्रस्त वाहन निकाले

नगर निगम की टीम सोमवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाके बनभूलपुरा पहुंची थी, जिसके बाद क्रेन की मदद से गाड़ियों को तंग गलियों से बाहर खींचा गया। इसके बाद बड़े वाहन में लादकर निगम लाया गया। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कुछ वाहन अभी बचे हैं।

पूर्व नोटिस के बावजूद अब्दुल मलिक ने नजूल भूमि पर बनाए अवैध निर्माण को नहीं तोड़ा था। टीम आठ फरवरी को कार्रवाई के लिए यहां पहुंची थी। वापसी में मलिक के समर्थकों ने हमला कर वाहनों समेत निगम की अन्य संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। 15 फरवरी तक 2.44 करोड़ रुपये जमा न करने पर नियमानुसार वसूली की कार्रवाई की जाएगी। - पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त, हल्द्वानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.