Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani: शनिवार और रविवार को बढ़ेगी पर्यटकों की भीड़, दो दिन पहाड़ जाने के लिए ट्रैफिक प्लान जरूर देखें

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 12:18 PM (IST)

    Haldwani News शनिवार और रविवार को कुमाऊं के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। खासकर नैनीताल भीमताल कैंची धाम भवाली और अल्मोड़ा की तरफ जाने वालों के लिए प्लान के हिसाब से निकलना जरूरी होगा। वरना जाम में फंसने की नौबत आ सकती है। पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू करने के साथ लोगों से अपील भी की है कि इसे देखकर ही पहाड़ की तरफ निकले।

    Hero Image
    Haldwani News: जाम में फंसने की नौबत आ सकती है

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani News: शनिवार और रविवार को कुमाऊं के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा।

    जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू करने के साथ लोगों से अपील भी की है कि इसे देखकर ही पहाड़ की तरफ निकले। खासकर नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, भवाली और अल्मोड़ा की तरफ जाने वालों के लिए प्लान के हिसाब से निकलना जरूरी होगा। वरना जाम में फंसने की नौबत आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार-रविवार ट्रैफिक प्लान:

    • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा जाने के लिए तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाइपास से होते हुए नारीमन तिराहे से आगे बढ़ेंगे।
    • रामपुर रोड से नैनीताल जाने वाली गाडिय़ों को पंचायत घर तिराहे से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर के रास्ते कालाढूंगी को जाना पड़ेगा। यहां से नैनीताल पहुंचेंगे।
    • रामपुर रोड से भीमताल, भवाली, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए शीतल होटल तिराहे से तीनपानी बाइपास पर निकल आगे काठगोदाम तक जाना होगा।
    • कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम व अल्मोड़ा जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांठ तिराहे से हाइडिल गेट व कालटैक्स होकर नारीमन तिराहे पर पहुंचेंगे।
    • शनिवार और रविवार को यात्रा मार्ग पर भारी वाहनों को सुबह दस से रात दस बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा। वाहनों का दबाव अधिक होने पर समय बढ़ भी सकता है।