Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani Harassment Case: कार से रोका लड़कियों का रास्‍ता, खिड़की पर लटक किए इशारे; अब पुलिस निकालेगी जुलूस

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 10:51 AM (IST)

    Haldwani Harassment Case पुलिस युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित कार सवारों का आज शहर में जुलूस निकालेगी। बुधवार को इंटनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें दो कारों ने युवतियों का रास्‍ता ब्‍लॉक किया था और उसमें सवार युवक गंदे इशारे करते नजर आ रहे थे। पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

    Hero Image
    Haldwani Harassment Case: बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपितों का आज निकलेगा जुलूस

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani Harassment Case: पुलिस युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित कार सवारों का आज शहर में जुलूस निकालेगी। हल्द्वानी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। पुलिस आरोपितों का सबक सीखाने के लिए यह कदम उठा रही है। कोतवाली से आरोपितों को लेकर बाजार में घुमाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को इंटनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें दो युवतियां स्कूटी पर सीधे हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चल रही है। दूसरी कार पीछे से आ रही है। इसमें युवक कार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- देहरादून की शांत वादियों भी लड़कियां सुरक्षित नहीं, हाथ में स्‍प्रे बोतल लेकर बाइक सवारों ने किया युवती का पीछा

    युवतियों पर गलत कमेंट्स भी किए

    कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बच जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

    रामपुर रोड कालीपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, बरेली रोड धानमिल निवासी पंकज रावत व तीनपानी बाइपास निवासी अमन पर छेड़छाड़ व एमवी एक्ट में प्राथमिकी की।

    एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि शहर में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसलिए गुरुवार को उनका पूरे बाजार में जुलूस निकाला जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Haldwani Harassment Case: फ‍िल्‍म देखकर लौट रहीं युवतियों को दो कारों ने घेरा, सरेआम पांच युवकों ने की छेड़खानी