Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haldwani Harassment Case: फ‍िल्‍म देखकर लौट रहीं युवतियों को दो कारों ने घेरा, सरेआम पांच युवकों ने की छेड़खानी

    Updated: Thu, 29 Aug 2024 07:25 AM (IST)

    Haldwani Harassment Case थिएटर से फिल्म देखकर देर शाम घर लौट रहीं दो युवतियों को दो कार सवार पांच युवकों ने रास्ते में घेर लिया और छेड़छाड़ की। घटना मंगलवार शाम की है जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में बुधवार को खूब प्रसारित हुआ। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध छेड़छाड़ व एमबी एक्ट की धारा में प्राथमिकी की गई है।

    Hero Image
    Haldwani Harassment Case: नशे में धुत कार सवारों ने युवतियों को रास्ते में घेरा, छेड़छाड़ का प्रयास

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। Haldwani Harassment Case: थिएटर से फिल्म देखकर देर शाम घर लौट रहीं दो युवतियों को दो कार सवार पांच युवकों ने रास्ते में घेर लिया और छेड़छाड़ की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी कर दोनों कारें सीज कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मंगलवार शाम की है, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में बुधवार को खूब प्रसारित हुआ। वीडियो में दो युवतियां स्कूटी से हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं।

    इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे पहुंची और दूसरी कार स्कूटी के पीछे आ गई। दोनों कारों में सवार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करने लगे। वे युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे थे। युवक नशे में धुत थे।

    यह भी पढ़ें- बुलेट पर सवार… हाथों में डंडा-लोहे की रॉड, देहरादून की सड़कों पर सरेआम युवकों की गुंडागर्दी

    पुलिस ने तत्काल लिया संज्ञान

    इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और एक युवक गिरते-गिरते बचा। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध छेड़छाड़ व एमबी एक्ट की धारा में प्राथमिकी की गई है।

    कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि युवती की तहरीर पर रामपुर रोड कालीपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, बरेली रोड धानमिल निवासी पंकज रावत, तीनपानी बाईपास निवासी अमन और एक नाबालिग पर छेड़छाड़ व एमवी एक्ट में प्राथमिकी की है। पांचों आरोपितों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    घटना मंगलवार देर शाम की है। युवतियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर नहीं दी थी। बुधवार को वीडियो प्रसारित होते ही आरोपितों को चिह्नित कर पकड़ लिया गया। शहर में अराजकता व गुंडागर्दी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।-  प्रह्लाद नारायण मीणा, एसएसपी

    यह भी पढ़ें- कार्बेट सफारी प्रकरण: उत्‍तराखंड के पूर्व वन मंत्री की मुश्किलें बढ़ी, सीबीआई के बाद अब ईडी करेगी पूछताछ