Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोद भराई के दौरान ससुराल पक्ष ने मांग लिए पांच लाख, असमर्थता जताने पर तोड़ा रिश्‍ता nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2020 04:55 PM (IST)

    विवाह से पहले गोद भराई की रश्म में ससुरालियों ने पांच लाख की नगदी समेत अन्य सामान की मांग कर दी। असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ दिया।

    गोद भराई के दौरान ससुराल पक्ष ने मांग लिए पांच लाख, असमर्थता जताने पर तोड़ा रिश्‍ता nainital news

    रुद्रपुर, जेएनएन : तमाम जागरूकता अभियान व कानूनों के बावजूद दहेज को कोढ़ समाज में घटने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। रुद्रपुर में विवाह से पहले गोद भराई की रश्म में ससुरालियों ने पांच लाख की नगदी समेत अन्य सामान की मांग कर दी। असमर्थता जताने पर रिश्ता तोड़ दिया। साथ ही पीडिता से अभद्रता करते हुए मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रश्‍म भराई के दौरान मांग लिया दहेज

    पुलिस के मुताबिक ट्रांजिट कैंप निवासी युवती का कहना था कि मई 2019 में उसका विवाह रामपुर, मिलक निवासी सुभाष गंगवार पुत्र गोधन गंगवार से तय हुआ था। विवाह तय होने के बाद मंगेतर सुभाष ने उसे मोबाइल भी गिफ्ट में दिया था। विवाह से पहले 24 सितंबर 2019 को गोद भराई की रश्म आयोजित की गई थी। इस दौरान मंगेतर सुभाष, ससुर गोधन गंगवार समेत अन्य रिश्तेदारों ने दहेज में पांच लाख रुपये, जेवरात की मांग की। यह मांग उनकी क्षमता से कहीं अधिक थी।

    आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    भारी भरकम दहेज देने में लड़की पक्ष ने असमर्थता जता दी। इस पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया, साथ ही मंगेतर ने गिफ्ट किया मोबाइल भी वापस ले लिया। पीडि़ता का आरोप है कि बीते दिनों वह टुकटुक से घर की ओर आ रही थी। इसी बीच रास्ते में सुभाष और उसके साथी ने उसका रास्ता रोक लिया। साथ ही उससे अभद्रता करते हुए मोबाइल भी छीन लिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें : मध्‍य प्रदेश के व्‍यापारी का लाखों का धनिया डकारने वाले दो कारोबारी दिल्‍ली से गिरफ्तार 

    यह भी पढ़ें : हथकड़ी सहित फरार होने का आरोपित रात भर छिपा था खेत में, सुबह पकड़ा गया 

    comedy show banner
    comedy show banner