ठेकेदाराें ने किया गोलमाल जांच में निकली 11.54 करोड़ की टैक्स चोरी nainital news
राज्य कर विभाग की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) इकाई काशीपुर की टीम ने 11.54 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है।

हल्द्वानी जेएनएन : राज्य कर विभाग की विशेष कार्यबल (एसटीएफ) इकाई काशीपुर की टीम ने 11.54 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम ने कुमाऊंभर में 35 सरकारी विभागों के जीएसटीआर-7 की जांच की। विभागों से 96.25 करोड़ रुपये भुगतान प्राप्त करने वाले 442 कांट्रेक्टर्स ने जीएसटीआर-3बी में भुगतान कम दिखाया या फिर शून्य घोषित किया था।
अपर आयुक्त बीएस नगन्याल, संयुक्त आयुक्त पीएस डुंगरियाल के नेतृत्व में उपायुक्त आरएल वर्मा, सहायक आयुक्त पूजा पांडे, कर अधिकारी अनिल चौहान, सुनीता श्रीवास्तव, नवीन पांडे ने यह कार्रवाई की। कर अधिकारी चौहान ने बताया कि विभागीय टीम ने 1903 कांट्रेक्टर्स की ओर से 313.68 करोड़ रुपये भुगतान प्राप्त करने के मामले की जांच की। 442 कांट्रेक्टर्स के लेनदेन में हेरफेर मिला। कुछ कांट्रेक्टर्स ने रिटर्न ही दाखिल नहीं किया। जबकि कुछ ठेकेदार जीएसटी पंजीयन रद होने के बावजूद भुगतान प्राप्त कर रहे थे। विभाग ने 96.25 करोड़ पर 12 प्रतिशत टैक्स की दर से 11.54 करोड़ रुपये टैक्स का आकलन किया है। टैक्स वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
15 बड़े डिफॉल्टर कांट्रेक्टर
गिरधर सिंह अधिकारी टनकपुर, शिवालिक कंस्ट्रक्शन अल्मोड़ा, माधव कंस्ट्रक्शन रुद्रपुर, श्री साई कंस्ट्रक्शन रुद्रपुर, पंचघाटी कंस्ट्रक्शन टनकपुर, हरीश चंद्र टनकपुर, परिहार कंस्ट्रक्शन अल्मोड़ा, दिलीप सिंह अधिकारी टनकपुर, एसआर कंस्ट्रक्शन हरिद्वार, राणा कंस्ट्रक्शन रुड़की, शर्मा कंस्ट्रक्शन वर्क अल्मोड़ा, देवकी नंदन जोशी अल्मोड़ा, जेएम कंस्ट्रक्शन नैनीताल, एसकेटी बिल्डकॉन प्रा. लि. काशीपुर, आरजी बिल्डवेल इंजीनियर्स लि. देहरादून।
इन विभागों से प्राप्त किया भुगतान
टैक्स में हेरफेर करने वाले कांट्रेक्टर्स ने लोनिवि नैनीताल, काठगोदाम, काशीपुर, अल्मोड़ा, रामनगर, नैनीताल, बागेश्वर, बाजपुर, पीएमजीएसवाई हल्द्वानी, सिंचाई विभाग नैनीताल, बागेश्वर, नगर निगम हल्द्वानी, काशीपुर, नगरपालिका जसपुर बीडीओ कार्यालय बाजपुर समेत कुल 35 कार्यालयों से करोड़ों का काम किया।
टैक्स चोरी करने वाले कांट्रेक्टर्स रिटर्न दाखिल करने में हेरफेर कर रहे हैं। कई अन्य ठेकेदार विभाग के राडार पर हैं। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।बीएस नगन्याल, अपर आयुक्त राज्य कर
ये भी पढ़ें : टैक्स को लेकर लालकुआं खनन गेट किया बंद
ये भी पढ़ें : अतिक्रमण हटाओअभियान के दौरान व्यापारी को पड़ा हार्टअटैक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।