Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार को उसी की पिस्‍टल से छीनकर मारी गोली, 15 के खिलाफ मुकदमा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Jan 2019 07:39 PM (IST)

    भीमताल के ओखलकांडा ब्‍लॉक में दिन दहाड़े 15 युवकों ने रंजिशन एक दुकानदार को उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। सिर पर गोली लगते ही दुकानदार वलहूलुहान होकर गिर पड़ा।

    दुकानदार को उसी की पिस्‍टल से छीनकर मारी गोली, 15 के खिलाफ मुकदमा

    भीमताल, जेएनएन : भीमताल के ओखलकांडा ब्‍लॉक में दिन दहाड़े 15 युवकों ने रंजिशन एक दुकानदार को उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। सिर पर गोली लगते ही दुकानदार वलहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को चंपावत जिले के गांव रिखौली का युवक हिमांशु सिंघवाल दोपहर तीन बजे अपने दस ग्यारह साथियों के साथ ओखलकांडा के ढोलीगांव बाजार आया। यहां पहुंचकर उसका पैजना निवासी दुकानदार योगराज बिष्ट और उसके भाई से पुराने प्रकरण को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है कि हिमांशु ने अपने 14 साथियों के साथ मिलकर योगराज की दुकान में लूटपाट की और फिर उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर छीनकर उसी पर फायर झोंक दिया और फिर मौके से फरार हो गए। घटना में योगराज के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

    मामले की जानकारी राजस्व विभाग को मिलने पर पटवारी प्रकाश सैनी, ललित मोहन जैड़ा, रवि पांडे आदि मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। योगराज बिष्ट ने हिमांशु सिंघवाल, सोनू घनिया, हल्द्वानी मंडी निवासी रवि नेगी समेत 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। सभी आरोपितों के खिलाफ आइपीसी की धारा 307, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    फायरिंग के बाद बंद हो गई दुकानें

    पहाड़ की शांत वादियों में दिन दहाड़े फायरिंग होने से सभी दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। समय से पहले ही पूरी बाजार बंद हो गई। इधर, दुकानदारों में भी आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में इस प्रकार की वारदातें गंभीर है। प्रशासन को इन आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। 

    मामले की जांच के दिए गए हैं आदेश

    तहसीलदार नवाजिश खलीक ने बताया कि ढोलीगांव की बाजार में फायर करने और दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में दुकानदार घायल हुआ है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल को हल्द्वानी भेजा गया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें : हरदा के खिचड़ी भोज में उजागर हुई कांग्रेस की गुटबाजी, सुमित ने कही ये बात

    यह भी पढ़ें : जिसे ट्रक समझा वो स्कूटी और बाइक निकली, जानिए कैसे चल रहा है खेल