Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    काशीपुर में ट्यूशन से लौट रही छात्रा को मनचलों ने छेड़ा, विरोध करने पर पीटा nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Dec 2019 10:48 AM (IST)

    ट्यूशन से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर पीटने का मामला मामला सामने आया है। काशीपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

    काशीपुर में ट्यूशन से लौट रही छात्रा को मनचलों ने छेड़ा, विरोध करने पर पीटा nainital news

    काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) : ट्यूशन से लौट रही छात्रा से छेड़छाड़ व विरोध करने पर पीटने का मामला मामला सामने आया है। पुलिस ने काशीपुर के कटोराताल चौकी क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता के चाचा की तहरीर पर चार मनचलों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशीपुर पुलिस द्वारा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर किए गए तमाम प्रयासों के बाद भी मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके चलते छात्राओं का स्कूल व ट्यूशन जाना मुश्किल हो गया है। मनचलों द्वारा कई दिनों से की जा रही छेड़छाड़ से तंग आकर इंटर कॉलेज की एक छात्रा ने यह जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पीडि़ता के चाचा ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि बुधवार को 18 वर्षीय भतीजी ट्यूशन गई थी। शाम 7.30 बजे वह ट्यूशन से घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में मोहल्ला खालसा निवासी फरदीन पुत्र रिजवान तथा तीन चार अन्य युवकों ने उससे छेड़छाड़ की, विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज कर भतीजी से मारपीट की। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर मोहल्ले के कुछ लोग वहां पहुंच गए, लेकिन मौका पाकर सभी आरोपित वहां से भाग गए। कोतवाली पुलिस ने आरोपित फरदीन तथा उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह रावत ने कहा कि विवेचना कटोराताल चौकी प्रभारी एसआइ मदनसिंह बिष्ट कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : कर्ज चुकाने और बीमे की राशि के लिए रेत दिया था पत्‍नी का गला, दो को आजीवन कारावास 

    यह भी पढ़ें : मुकदमों के बोझ से दबी सूबे की अदालतें, प्रदेश में करीब डेढ़ लाख मुकदमें हैं लंबित