Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएससी की छात्रा ने गोला बैराज में लगाई छलांग, गोताखोर ने बचाया

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 08:37 AM (IST)

    एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी की छात्रा ने दोपहर बैराज में कूद लगा दी। पुलिस के गोताखोर और स्थानीय युवक ने सकुशल बचा लिया।

    बीएससी की छात्रा ने गोला बैराज में लगाई छलांग, गोताखोर ने बचाया

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी की छात्रा ने दोपहर बैराज में कूद लगा दी। इससे बैराज में घूम रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। पुलिस के गोताखोर और स्थानीय युवक ने सकुशल बचा लिया। 

    सुबह गोला बैराज में पर्यटकों का तांता लगा हुआ था। लोग सैर सपाटा कर मौसम और बैराज का लुत्फ उठा रहे थे। करीब साढ़े 11 बजे अचानक एक युवती ने बैराज के पानी मे छलांग लगा दी। उसे कूद मारते देख पर्यटकों की चीख पुकार मच गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को कूद मारने का पता लगते ही सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के गोताखोर मनोज बहुखंडी और स्थानीय युवक हरीश सिंह भी युवती को बचाने के लिए कूद गए। दोनों ने जान की बाजी लगाकर युवती को बैराज से निकाला। इस दौरान युवती और गोताखोर मनोज बहुखंडी भी जख्मी हो गए। 

    काठगोदाम थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि युवती सितारगंज के एक गांव में रहने वाली है और एमबीपीजी कॉलेज में बीएससी के पांचवे सेमेस्टर की छात्रा है। युवती का उपचार कराने के साथ ही उसके पिता को फोन कर बुलाया गया है। उसके पिता किसान हैं। 

    छात्रा का कहना है कि बैराज में घूमने के दौरान पानी देख सर चकराने से वह संतुलन खो बैठी और बैराज में गिर गई। हालांकि पुलिस युवती के खुद छलांग लगाने और कूदने के पीछे दूसरा कारण होने की आशंका जता रही है।थानाध्यक्ष का कहना है कि पिता से पूछताछ कर असल कारण का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। 

    यहां बता दे कि दो सप्ताह पहले भी बनभूलपुरा की एक महिला ने बीमारी से परेशान होकर बैराज में कूद लगा दी थी। उसे भी गोताखोर मनोज बहुखंडी से सुरक्षित पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। 

    दूसरी और प्रतिबंध के बावजूद बैराज एक लोगों के पहुंचने से सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं। कई घटनाएं होने के बाद भी सिचाईं विभाग के अफसर बैराज तक लोगों के पहुंचने पर प्रतिबंध नहीं लगा पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पत्नी मायके से वापस नहीं आई तो परेशान युवक ने लगा ली फांसी

    यह भी पढ़ें: बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने मामूली बात पर खाया जहर

    यह भी पढ़ें: ठेकेदार ने की खुदकुशी, दूसरे ठेकेदार को बताया जिम्मेदार