Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सप्ताह में 40 फीसद तक बढ़े फलों के दाम, गर्मी को बताया जा रहा कीमत बढऩे की वजह

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Apr 2019 10:08 AM (IST)

    आमतौर पर नवरात्र बीतने के बाद फलों की कीमत में अंतर आ जाता है। लेकिन स्थिति यह है कि दो सप्ताह में फलों की कीमत में 20 से 40 फीसद तक इजाफा हो गया है।

    दो सप्ताह में 40 फीसद तक बढ़े फलों के दाम, गर्मी को बताया जा रहा कीमत बढऩे की वजह

    हल्द्वानी, जेएनएन : आमतौर पर त्योहारों के समय फलों के दाम बढ़े रहते हैं, लेकिन नवरात्र बीतने के बाद भी फलों की कीमत में अंतर नहीं आया है। स्थिति यह है कि दो सप्ताह में फलों की कीमत में 20 से 40 फीसद तक इजाफा हो गया है। सबसे अधिक मार अंगूर पर पड़ी है। सेब के दाम में 30 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अमरूद, केला व अनार भी ग्राहकों की तरफ महंगाई का मुंह बनाए हुए है। बढ़ते दामों की वजह से आम आदमी की पहुंच से अधिकांश फल दूर होते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पपीता व तरबूज दे रहा राहत

    बाजार में भले ही अधिकांश फलों के दाम बढ़े हुए हों, लेकिन पपीता व तरबूज राहत दे रहा है। दो सप्ताह पहले आया तरबूज 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। पपीते की कई दिनों से 25 से 30 रुपये प्रति किलो बिक्री हो रही है। गर्मियों में तरबूज व पपीते को स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद बताया गया है।

    सफेदा व सिंदूरी आम की बाजार में दस्तक

    चेन्नई से आने वाला सफेदा व बेंगलुरु से आने वाला सिंदूरी आम हल्द्वानी बाजार में पहुंच चुका है। फल कारोबारी मोहम्मद सलीम ने बताया कि एक सप्ताह पहले आम ने बाजार में दस्तक दी है। इसकी वजह से लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बाजार में सफेदा आम 100 रुपये व सिंदूरी 140 रुपये किलो तक बिक रहा है।

    अंगूर, संतरा कुछ दिन के मेहमान

    नासिक से आ रहे अंगूर और संतरा की बाजार में अभी आवक जारी है। कारोबारी मो. सलीम व शहजाद आलम ने बताया कि दोनों ही फल अपने आखिरी दिनों में हैं। अप्रैल आखिर या मई पहले सप्ताह तक दोनों फलों की आवक समाप्त हो जाएंगी।

    फिलहाल दामों में कमी के आसार नहीं

    कारोबारियों की मानें तो गर्मियों की वजह से फलों के दाम बढ़े हुए हैं। हल्द्वानी बाजार में अधिकांश फल बाहरी राज्यों से आ रहे हैं, जिन्हें कोल्ड स्टोरेज में रखा जा रहा है। इस कारण भी उनकी लागत बढ़ रही है। ऐसे में अगले एक-डेढ़ माह फलों के दामों में राहत की उम्मीद कम है।

    बाजार में फलों के दाम (रुपये प्रति किलो)

    फल               दाम पहले     अब

    अमरूद           60-80        80-100 

    सेब                80-100      120-140

    आम सफेदा    -                 80-100

    आम सिंदूरी    -                 120-140

    संतरा            40-50         50-60

    केला (दर्जन)   30-40         40-50

    अनार            50-60         70-80

    अंगूर             50-70         80-120

    तरबूज            -                30

    (नोट : भाव मंगलपड़ाव मंडी के मुताबिक। पिछले दाम 14 दिन पहले के हैं)

    यह भी पढ़ें : वन अनुसंधान केंद्र की पहल, शंकराचार्य और स्वामी विवेकानंद के तप वृक्षों का होगा संरक्षण

    यह भी पढ़ें : अज्ञातवास प्रवास के दौरान पांडवों ने किया था चमू देवता मंदिर का निर्माण, जानिए क्‍या है खास

    comedy show banner
    comedy show banner