Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में शराब कारोबार के नाम पर व्यापारी से करोड़ों की धोखाधड़ी nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 13 Mar 2020 06:14 PM (IST)

    रुद्रपुर आवास विकास निवासी व्यक्ति के साथ शराब कारोबार के नाम पर एसएसआर डिस्टलेशन एंड ब्लेडिंग यूनिट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।

    रुद्रपुर में शराब कारोबार के नाम पर व्यापारी से करोड़ों की धोखाधड़ी nainital news

    रुद्रपुर, जेएनएन : रुद्रपुर आवास विकास निवासी व्यक्ति के साथ शराब कारोबार के नाम पर एसएसआर डिस्टलेशन एंड ब्लेडिंग यूनिट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के एमडी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल का अनुबंध कर शुरू किया था कारोबार

    एसएस इंजीनियर्स एंड डेवलपर्स कंपनी के मालिक प्रवीण सुखीजा एमआईजी 69 आवास विकास कॉलोनी रुद्रपुर में रहते हैं । उन्‍होंने एसएसआर डिस्टलेशन एंड ब्लेडिंग यूनिट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और करनसेटो सानिकवाडी, पुणे, महाराष्ट्र निवासी राजेंद्र कुमार शर्मा पुत्र किशन कुमार शर्मा के साथ वर्ष 2016 में पांच साल का अनुबंध करते हुए शराब एफएल टू (फॉरेन लिक्‍कर)  का व्यवसाय शुरू किया था। इसके लिए उन्‍होंने एसएसआर कंपनी को 1.80 करोड़ रुपये का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया। साथ ही होटल में लांचिग के इवेंट पर 22 लाख रुपये खर्च किए।

    बिक्री का शेयर तक नहीं दिया, लाइसेंस का नवीनीकरण भी नहीं कराया

    वित्तीय वर्ष 2016-17 में करीब 25 से 30 लाख रुपए की सेल की गई, जिसमें 20 से 40 प्रतिशत तक एसएसआर कंपनी को देना था। वित्तीय वर्ष 2017-18 में एसएसआर कंपनी के एमडी राजेंद्र कुमार ने कंपनी का उत्तराखंड में एफएल-2 लाइसेंस का आबकारी विभाग से नवीनीकरण नहीं कराया। जबकि कंपनी के एमडी राजेंद्र कुमार शर्मा ने मार्च 2017 तक उनकी फर्म को तीन करोड़ रुपए की शराब देना और इस माल के अलावा 20 से 40 प्रतिशत कमीशन देना तय किया था। वित्तीय वर्ष 2018-19 में एसएसआर कपंनी के एमडी ने दोबारा पेमेंट की डिमांड शुरू कर दी।

    30 से 40 लाख रुपये का फिर किया भुगतान

    एमडी ने मजबूरी दर्शाते हुए कहा कि आप किसी भी हालत में यह पेमेंट करना शुरू करो और वह इस रकम के एवज में शराब उपलब्ध कराएंगे। एमडी के आश्वासन पर उसने 30 से 40 लाख रुपये का भुगतान चालान से कर दिया, साथ ही 40 लाख से 60 लाख तक की सेल का कमीशन भी दिया गया। प्रवीण का आरोप है कि एसएसआर कंपनी के एमडी राजेंद्र कुमार ने अनुबंध के तहत व्यवसाय में वृद्धि करने की शर्तों का अनुपालन नहीं किया। इस पर उन्हें विश्वास हो गया कि उनके साथ एसएसआर कंपनी के एमडी ने धोखाधड़ी की है। इसके चलते मार्च 2019 तक एफएल-2 का शुल्क, कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी उन्होंने ही किया। इसके साथ ही संबंधित विभाग देहरादून के व्यय सहित 40 से 50 लाख रुपये का खर्च किया गया।

    एमडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    इसके बाद एसएस इंजीनियर्स एंड डेवलपर्स कंपनी के मालिक प्रवीण सुखीजा ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एसएसआर डिस्टलेशन एंड ब्लेडिंग यूनिट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राजेंद्र कुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है

    यह भी पढ़ें : देहरादून शराब कांड के मुख्य आरोपित अजय सोनकर उर्फ घोंचू को हाईकोर्ट से राहत नहीं

    यह भी पढ़ें : दुकान पर कब्‍जे को लेकर दामाद ने सास को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत