Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित पंतनगर थाने से फरार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 06:34 PM (IST)

    पंतनगर विश्वविद्यालय में लैब अस्सिटेंट की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपित पंतनगर थाने से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    पंत विवि में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपित पंतनगर थाने से फरार

    रुद्रपुर, जेएनएन :  पंत विवि में लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार आरोपित पंतनगर थाने से फरार हो गया। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस और एसओजी की अलग-अलग टीमें आरोपित की तलाश में जुट गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक धारचूला, पिथौरागढ़ निवासी अक्षय ओली ने मंगलवार को सेवानिवृत्त सीओ और पंत विवि के सुरक्षा इंचार्ज रमेश चंद्र जोशी से शिकायत की थी। अक्षय का आरोप था कि अल्मोड़ा निवासी विनोद पांडेय से उसकी मुलाकात कुछ माह पहले हुई। इस दौरान उसने उसे पंत विवि में लाइब्रेरी असिस्टेंट के पद पर नियुक्ति कराने का आश्वासन दिया। इसके एवज में 1.20 लाख रुपये भी लिए। इसके अलावा उसने कई और लोगों से भी नौकरी के नाम पर लाखों रुपये लिए हैं। इस पर सेवानिवृत्त सीओ रमेश चंद्र जोशी ने पंतनगर पुलिस को सूचना दी। मामले में पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित विनोद पांडेय को गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस विनोद पांडेय से पंतनगर थाने में पूछताछ कर रही थी। इसी बीच वह मौका पाकर फरार हो गया। इसका पता चलते ही एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ अमित कुमार पंतनगर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

     

    यह भी पढ़ें : फाॅर्मासिस्‍ट प्रियंका के हत्‍यारोपि‍त मामा को ढूढती रह गई दिल्‍ली पुलिस और कर दिया सरेंडर

    यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका की तर्ज पर रामनगर में भी शुरू होगी टाइगर सफारी, जानें खासियत