Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    live Nainital Coronavirus Update: एसटीएच में भर्ती चार कोरोना मरीजों की हालत गंभीर, आइसीयू में भर्ती

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 20 Jun 2020 08:41 AM (IST)

    कुमाऊं में कोविड 19 के उपचार के लिए अधीकृत डॉ सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भर्ती चार मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    live Nainital Coronavirus Update: एसटीएच में भर्ती चार कोरोना मरीजों की हालत गंभीर, आइसीयू में भर्ती

    नैनीताल, जेएनएन : live Nainital Coronavirus Update कुमाऊं में कोविड 19 के उपचार के लिए अधीकृत डॉ सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भर्ती चार मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्‍हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। हालांकि डॉक्‍टरों की टीम मरीजों को बेहतर उपचार देने में जुटी है। मरीजों पर निगरानी की जा रही है। नैनीतात जिले  में संक्रमित मरीजों की संख्‍या 361 पहुंच गई है। शुक्रवार को नैनीताल जिले में कोरोना के आठ नए मामले सामने आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में आठ नए मामले सामने आए हैं। इसमें हल्द्वानी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव है। वह पहले से एसटीएच में भर्ती है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे आइसीयू में रखा गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि तीन अन्य कोरोना संक्रमित मरीज भी गंभीर हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि 25 वर्षीय युवती समेत छह अन्य लोग आम्रपाली संस्थान व सुदंरम होटल में क्वारंटाइन किए गए थे। सभी दिल्ली से लौटे हैं। ये लोग हल्द्वानी के कठघरिया, छड़ायल नायक, काठगोदाम, मुखानी, कुसुमखेड़ा, मल्ला गोरखपुर के रहने वाले हैं। इसमें 25 वर्षीय युवती पिथौरागढ़ की निवासी है। वहीं जिले में अब तक 361 मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें 141 सक्रिय केस हैं। वहीं राहत की बात यह है कि मंगलवार को ही 150 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।

    कुमाऊं में 34 नए मामले सामने आए

    शुक्रवार को कुमाऊं में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए। जिनमें 12 ऊधमसिंहनगर में, 11 अल्माेड़ा में, तीन पिथौरागढ़ में और नैनीताल में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अब अल्मोड़ा में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 123, नैनीताल में 361, ऊधमसिंहनगर में 133, पिथौरागढ़ में 63, बागेश्वर में 47 और चंपावत में 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

    अल्माेड़ा जिला में फिर बढ़ने लगे मामले

    अल्मोड़ा जिले में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। बीते रोज 12 केस आने के बाद शुक्रवार को 11 नए संक्रमित मामले और बढ़ गए हैं। ये सभी दिल्ली व एनसीआर से लौटे थे। इनमें चौखुटिया ब्लॉक निवासी एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की सं या 123 जबकि सक्रिय केस 49 हो गए हैं। दिल्ली व एनसीआर से प्रवासी बीती 12 जून को पहाड़ पहुंचे थे। चेकपोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की औपचारिकता के बाद इन सभी को होम क्वारंटाइन पर संबंधित गांव भेज दिय गया था। 13 जून को स्वैब नमूने जांच के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी भेजे गए। गुरुवार को इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। संक्रमित प्रवासियों में चौखुटिया विकासखंड के सात लोग एक ही परिवार से हैं। इनके अलावा धौलादेवी ब्लॉक के दो, भैंसियाछाना व लमगड़ा का एक-एक प्रवासी शामिल हैं। जनपद में अभी तक 73 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 58 प्रवासी आइसोलेट हैं। साथ ही 390 संस्थागत जबकि 4144 प्रवासी होम क्वारंटाइन किए गए हैं।

    ऊधमसिंह नगर में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ

    ऊधमसिंह नगर जिले में शुक्रवार को 12 और कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं । इनमें खटीमा के पांच, किच्छा के चार, काशीपुर, जसपुर व रुद्रपुर के एक -एक है। सभी बाहर से आए हैं। स्वास्थ्य विभाग इन सभी का ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है। जिले में अब तक कुल 137 संक्रमित मिल चुके हैं। जिनमें 98 लाेगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस तरह से कुल सक्रिय 39 केस बचे हैं। 34 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब तक दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें : शहीदों की याद में हल्द्वानी में तैयार हुई गलवन वाटिका, जवानों की याद में पौधे