Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीदों की याद में हल्द्वानी में तैयार हुई गलवन वाटिका, जवानों की याद में पौधे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 19 Jun 2020 07:41 PM (IST)

    वन अनुसंधान केंद्र की हल्द्वानी रेंज द्वारा गलवन घाटी में शहीद हुए बीस जवानों की याद में वाटिका तैयार की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहीदों की याद में हल्द्वानी में तैयार हुई गलवन वाटिका, जवानों की याद में पौधे

    हल्द्वानी, जेएनएन : वन अनुसंधान केंद्र की हल्द्वानी रेंज द्वारा गलवन घाटी में शहीद हुए बीस जवानों की याद में वाटिका तैयार की है। गलवन शहीद वाटिका में बीस अलग-अलग प्रजाति के पौधे रोपकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ पर्यावरण संरक्षण का प्रयास भी किया गया। वाटिका के जरिये देश के लिए जान देने वाले अमर जवानों का बलिदान लोगों को बताया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को चीनी सैनिकों संग हुई झड़प में अफसर समेत बीस भारतीय जवान शहीद हुए थे। दुश्मनों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सैनिकों पर हमला किया था। घटना के बाद से देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वन अनुसंधान केंद्र के रेंजर मदन बिष्ट ने बताया कि रामपुर रोड स्थित वानिकी प्रशिक्षण अकादमी में अनुसंधान वाले परिसर में इस वाटिका को तैयार किया गया है। जो कि अब बायो डायवर्सिटी पार्क का हिस्सा भी बन चुकी है। वन अनुसंधान केंद्र द्वारा इससे पूर्व पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में भी एक वाटिका तैयार की गई थी। वहीं, रेंजर मदन बिष्ट ने बताया कि गलवन शहीद वाटिका में लगे पौधों की सुरक्षा को लेकर स्टाफ को खास निर्देश दिए गए हैं।

     

    इन प्रजातियों को रखा गया : वन अनुसंधान केंद्र के मुताबिक शहीद वाटिका में पीपल, बरमद, मौलश्री, बेड़ू, दाडि़म, कचनार, बालमखीरा, कदंब, हरसिंगार, आंवला, जामुन, बेलपड़, तेजपात, सादन, महुआ, अमलतास, तेंदु आदि प्रजातियों को संरक्षित किया गया। हर पौधों वीर जवानों की याद दिलाएगा।

    चीन सीमा से लगे प्रतिबंधित क्षेत्र में अब बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सिर्फ स्थानीय लोगों को अनुमति 

    लद्दाख की घटना को लेकर चीन सीमा से लगे गांवों में आक्रोश, यह 1962 नहीं, 2020 का भारत