Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि गोलीकांड के मामले में मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार, अभी छह हैं फरार nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 02:11 PM (IST)

    कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में टेंपो चालक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था।

    रवि गोलीकांड के मामले में मां-बेटे सहित चार गिरफ्तार, अभी छह हैं फरार nainital news

    काशीपुर (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में टेंपो चालक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मां-बेटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। ग्राम ढकिया नंबर एक निवासी रवि पुत्र स्व. अमर सिंह टेंपो चालक है। गुरुवार को भाई गजेंद्र ङ्क्षसह की तहरीर पर पुलिस ने प्रदीप शर्मा, काके शर्मा, सुभाष शर्मा व राजू शर्मा, रानी शर्मा, निशी शर्मा व शशि शर्मा व मुख्य आरोपित नाबालिग के खिलाफ धारा 307, 120बी और एससीएसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया था। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस ने शशि शर्मा, ओमवीर निवासी भीमनगर व मोहम्मद अकील निवासी प्रतापपुर और मुख्य आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 दिसंबर को लिखी जा चुकी थी पटकथा

    दो साल पहले हुए मुकदमे में 11 दिसंबर 2019 को कोर्ट में तारीख थी। इस दौरान प्रदीप शर्मा ने रवि पर केस वापस लेने का दबाव बनाया था। जब वह नहीं माना तो उन्होंने रवि को जान से मारने की प्लानिंग की गई। प्रदीप शर्मा तमंचा खरीद लाया था। जिसके बाद भाई-बहन ने नाबालिग को रवि के गोली मारने के लिए उकसाया था। मौका मिलते ही एक जनवरी को नाबालिग ने रवि को पीछे से गोली मार दी। सीओ काशीपुर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 दिसंबर को कोर्ट में तारीख थी। उस समय दोनों के बीच केस वापसी को लेकर विवाद हुआ था। तभी प्रदीप शर्मा ने रवि को मारने का मन बना लिया था। जिसके बाद वह तमंचा खरीदकर लाया और नाबालिग भांजे से रवि को गोली मरवा दी। नाबालिग का स्पेशल रिमांड लेकर हथियार बरामद किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : प्रेमिका के कहने पर ही एसटीएच के सफाईकर्मी ने नाजिम को मारी थी गोली, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

    comedy show banner
    comedy show banner