Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम भगत सिंह काेश्‍यारी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jan 2019 12:55 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने 2019 के संसदीय चुनाव में फिर से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से उतरने को लेकर गोलमोल जवाब देते हुए फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है।

    पूर्व सीएम भगत सिंह काेश्‍यारी ने चुनाव लड़ने के सवाल पर दिया ये जवाब

    नैनीताल, जेएनए : पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने 2019 के संसदीय चुनाव में फिर से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से उतरने को लेकर गोलमोल जवाब देते हुए फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन की शुरुआत से अब तक उनकी कोशिश रही है कि चुनाव लडऩे के बजाय लड़ाया जाए। दूसरों को आगे बढ़ाया जाए। इस बार भी उनकी कोशिश होगी कि नौजवानों को आगे किया जाए। उन्होंने नैनीताल के अंतरराष्टï्रीय छायाकार अनूप साह समेत पर्वतारोही बछेंद्री पाल व जागर सम्राट प्रीतम भत्र्वाण को नागरिक सम्मान देने के सरकार के  फैसले की सराहना करते हुए कहा कि अनूप को यह सम्मान बहुत पहले मिलना चाहिए।
    गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व सीएम कोश्यारी ने फ्लैट्स मैदान पर मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार के कामकाज की खुलकर सराहना करने से परहेज किया। हालांकि कहा कि सरकार के कामकाज से मीडिया खुश है, इसलिए उनका खुश होना स्वाभाविक है। कोश्यारी ने कहा कि 2019 में फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को देश की कमान जरूरी है। बोले, एनडीए की वाजपेयी सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हर गांव को 2012 तक सड़क तथा हर घर तक बिजली का लक्ष्य तय किया था, मगर यूपीए की गलत नीतियों की वजह से यह लक्ष्य 2019 में मोदी के राज में पूरा हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : हल्द्वानी में होने वाले त्रिशक्ति सम्मेलन में आएंगे योगी आदित्‍यनाथ

    यह भी पढ़ें : श्रम मंत्री बोले, श्रमिकों के साथ खड़ी है सरकार, विभाग की योजनाओं का उठाएं लाभ