Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदा ने पीएम को राफेल के बयान पर घेरा, पूछा चार साल नौ माह में क्‍यों नहीं आया फाइटर प्‍लेन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Mar 2019 04:23 PM (IST)

    हरदा ने ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी कहते हैं कि आज हमारे पास राफेल विमान होता तो बात कुछ और होती! मोदी जी आपके पास चार साल और नाै महीने थे आप राफेल फाइटर प्‍लेन क्‍यों नहीं लेकर आए।

    Hero Image
    हरदा ने पीएम को राफेल के बयान पर घेरा, पूछा चार साल नौ माह में क्‍यों नहीं आया फाइटर प्‍लेन

    नैनीताल, जेएनएन : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आज हमारे पास राफेल विमान होते तो न हमारा कोई विमान गिरता, न ही पाक का कोई विमान बचता। इस दौरान उन्‍होंने विपक्ष पर भी इसको लेकर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी के इस बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ट्वीट कर पीएम पर सावल दागा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदा ने ट्वीट कर कहा है कि, मोदी जी कहते हैं कि आज हमारे पास राफेल विमान होता तो बात कुछ और होती! मोदी जी आपके पास चार साल और नाै महीने थे, आप राफेल फाइटर प्‍लेन क्‍यों नहीं लेकर आए। आपने करार कर लिया है तब भी आप फाइटर प्‍लेन नहीं ला पा रहे हैं। 2020 से पहले राफेल फाइटर प्‍लेन नहीं मिल पाएगा, जो हमने 126 राफेल फाइटर प्‍लेन खरीदने का करार किया था उसे आपने 36 में बदल दिया। हमारी शर्तों में फाइटर प्‍लेन भारत में ही बनते और पहले खेप की डिलेवरी 2018 तक हो जाती। आपने सारा समझौता राफेल फाइटर प्‍लेन कंपनी के पक्ष में किया, इसलिए क्‍योंकि आपको अनिल अंबानी की कंपनी को फायदा पहुंचाना था। आज राफेल फाइटर प्‍लेन यदि भारतीय वायुसेना के पास नहीं है तो उसके लिए किसी को दोषी ठहराना चाहिए तो वो है नरेन्‍द्र मोदी की सरकार।

    यह भी पढ़ें : हल्द्वानी की बेटी दीक्षा ने पीएम मोदी से डिस्लेक्सिया पर की बात, बोले गुड वर्क

    यह भी पढ़ें : पंतनगर-काठगोदाम तक बनने वाले हाईवे की जद में आने वाले पेड़ों को किया जाएगा ट्रांसप्‍लांट