Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown Day 9 : वन महकमे से भी 106 वनकर्मी चेकिंग ड्यूटी पर मुस्‍तैद

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 04:11 PM (IST)

    कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में पुलिस स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण मित्र जुटे हुए हैं। इनका उत्साह बढ़ाने में लिए कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है।

    Uttarakhand Lockdown Day 9 : वन महकमे से भी 106 वनकर्मी चेकिंग ड्यूटी पर मुस्‍तैद

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना से लड़ी जा रही इस जंग में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और पर्यावरण मित्र जुटे हुए हैं। इनका उत्साह बढ़ाने में लिए कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है। बात अगर वन विभाग की करें तो महकमे के 106 लोग भी दिन-रात ड्यूटी पर लगे हैं। फील्ड कार्य में दक्षता की वजह से इन्हें बॉर्डर व अन्य जगहों पर चेकिंग का जिम्मा दिया गया है। संवदेनशील व उत्तर प्रदेश से सटा जिला होने के कारण वनकर्मियों की ड्यूटी उधमसिंह नगर में लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश के सभी जिले सील हो चुके हैं। संदिग्ध व सामान्य किसी को एंट्री की अनुमति नहीं है। वेस्टर्न सर्किल के तहत तराई पूर्वी, तराई पश्चिमी, रामनगर, हल्द्वानी और तराई केंद्रीय डिवीजन आती है। सभी डिवीजन से मिलाकर कुल 106 वन रक्षक व वन दारोगा को कोरोना बचाव की ड्यूटी में लिया गया है। वहीं, गनीमत है कि फायर सीजन होने के बावजूद जंगल में आग की घटनाएं न के बराबर है। इसके अलावा तस्करी पर भी फिलहाल अंकुश लगा हुआ है। वर्ना फील्ड स्टाफ के दूसरी जगह व्यस्त होने से दिक्कतें और बढ़ती। हालांकि, रेंज में स्टाफ काम होने से लोड जरूर बढ़ रहा है। डॉ. पराग मधुकर धकाते, वन संरक्षक ने बताया कि सर्किल से 106 स्टाफ कोरोना ड्यूटी में भेजा गया है। अधिकांश चेकिंग काम पर है। जंगल की सुरक्षा पर भी पूरा फोकस है। उम्मीद है जल्द स्थिति सुधर जाएगी।

    यह भी पढें 

    इंडेन गैस एजेंसी के दो कर्मचारी अवैध रीफिलिंग करते गिरफ्तार 

    भाई को मिट्टी देनी थी और बुजुर्ग मां को दवा, जानिए हल्द्वानी में फंसे युवाओं का दर्द 

    comedy show banner
    comedy show banner