Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग व पुलिस टीम ने चीतल व नीलगाय के मांस के साथ चार तस्‍करों को किया गिरफ्तार

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 09:39 AM (IST)

    चीतल व नीलगाय के मांस के साथ वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक क्विंटल मांस बरामद किया गया है।

    वन विभाग व पुलिस टीम ने चीतल व नीलगाय के मांस के साथ चार तस्‍करों को किया गिरफ्तार

    कालाढूंगी, जेएनएन : चीतल व नीलगाय के मांस के साथ वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से एक क्विंटल मांस बरामद किया गया है। यह सभी रामपुर जनपद के निवासी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम शुक्रवार रात गश्त पर थी। इसी बीच बन्नाखेड़ा-बरहैनी रेंज के जनकपुर पुल पर पहुंची जिप्सी को वन एवं पुलिस कर्मियों ने रोकने के लिए इशारा किया। वाहन को रोकने के बजाय वाहन चालक ने जिप्सी की स्पीड और तेज कर दी। इस पर पुलिस व वन कर्मियों ने वाहन का पीछा किया और उसे कुछ दूरी पर ओवरटेक कर पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने वाहन की तलाशी ली। इस दौरान जिप्सी में चीतल व नीलगाय का 50-50 किलोग्राम मांस बरामद हुआ। इस पर वन कर्मियों व पुलिस टीम ने वाहन में सवार चार लोगों को दबोच लिया।

    वन रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम नाम सिम्मी खान पुत्र अरशद अली निवासी डायमंड टाकीज रामपुर, सहजाद अली खान पुत्र शाकिर अली निवासी इमली झुलेवाला रामुपर, समीर खान पुत्र अमजद खान निवासी बेरियान रामपुर व अदनान खान पुत्र बाबू खां निवासी रायद्वारा गेट रामपुर बताया। आरोपितों को दबोचने वाली टीम में वन दारोगा हेम नेगी, हरीश कैड़ा, राजेन्द्र आर्या, दीप जोशी आदि वन कर्मी शामिल थे। इस सभी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें : नौ साल की मासूम की हत्या कर लूट करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास 

    यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड बार काउंसिल ने सात मार्च को बुलाई बैठक