Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ान योजना में प्रदेश को पहली सौगात, पंतनगर से देहरादून के लिए उड़ान 19 दिसंबर से

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 08 Dec 2018 01:19 PM (IST)

    प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत पंतनगर से देहरादून की बहु प्रतीक्षित हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी।

    उड़ान योजना में प्रदेश को पहली सौगात, पंतनगर से देहरादून के लिए उड़ान 19 दिसंबर से

    पंतनगर, जेएनएन : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'उड़ान' के तहत पंतनगर से देहरादून की बहु प्रतीक्षित हवाई सेवा 19 दिसंबर से शुरू होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसके लिए हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर इंडिया से करार किया है। रीजनल कनेक्टिविटी के तहत सप्ताह में चार दिन उड़ान होगी। 42 या 72 सीटर  फ्लाइट की आधी सीटों का किराया पांच सौ से ढाई हजार रुपये के बीच होगा। इन सीटों पर सामान्य किराये का जो अंतर होगा उसे राज्य सरकार वहन करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पहले हवाई सेवा प्रदाता कंपनी एयर डेक्कन से करार किया गया था, जो विमानों की अनुपलब्धता की वजह से एक वर्ष में भी सेवा शुरू नहीं कर सकी और अनुबंध समाप्त हो गया। अब नए अनुबंध के लिए डीजीसीए की अनुमति सहित एयर इंडिया का फ्लाइट शेड्यूल भी मिल गया है। इसके तहत 19 दिसंबर से हवाई सेवा शुरू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अभी यह फ्लाइट (एटीआर-42 सीटर अथवा एटीआर-72 सीटर) सप्ताह के तीसरे, पांचवें, छठे एवं सातवें दिन (बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार) संचालित होगी। जिसे यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है। फ्लाइट की बुकिंग 15 दिसंबर से शुरू होगी। इस दौरान पंतनगर-दिल्ली के बीच संचालित हवाई सेवा भी पूर्ववत रहेगी।

    हवाई सेवा का शेड्यूल

    स्‍थान समय फ्लाइट संख्‍या स्‍थान समय
    दिल्‍ल्‍ाी 12.10 9 आई815 देहरादून 13.10
    देहरादून  13.40   9आई823 पंतनगर 14.30
    पंतनगर  15.05  9आई824  देहरादून 15.55
    देहरादून 16.30 9आई816 दिल्ली 17.40

    दून-पंतनगर-पिथौरागढ़ सेवा जल्द

    देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा शीघ्र शुरू होने के संकेत एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने दिए हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए हेरिटेज एविएशन से अनुबंध किया गया है। इसके लिए कंपनी को पंतनगर एयरपोर्ट परिसर में चेक इन स्पेस उपलब्ध करवा दिया गया है। लाइसेंस प्रक्रिया पूर्ण होते ही यह सेवा भी एक महीने के भीतर शुरू हो सकती है।

    पुराने रन-वे का उच्चीकरण प्रगति पर

    एसके सिंह, डायरेक्टर-पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्मित होने तक पुराने रन-वे का उच्चीकरण प्रगति पर है। ताकि आरसीएस के तहत शुरू होने वाली उड़ानों में कोई व्यवधान न आए। 19 से देहरादून की फ्लाइट शुरू होने के बाद शीघ्र ही पिथौरागढ़ के लिए भी हवाई सेवा प्रारंभ होगी।

    यह भी पढ़ें : रामनगर से कालाढूंगी तक जमीन में मिनरल तलाशेगी कनाडाई मशीन, आज होगी टेस्टिंग