Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जमरानी बांध निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज, डूब क्षेत्र के पांच गांवों के 595 खाताधारक चिह्नित nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Dec 2019 09:30 PM (IST)

    जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय से वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही पुनर्वास की कार्रवाई भी जोर-शोर से चल रही है।

    जमरानी बांध निर्माण को लेकर प्रक्रिया तेज, डूब क्षेत्र के पांच गांवों के 595 खाताधारक चिह्नित nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय वित्त मंत्रालय से वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही पुनर्वास की कार्रवाई भी जोर-शोर से चल रही है। राजस्व व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम ने बांध निर्माण से डूब क्षेत्र में आने वाले ऊपरी हिस्से के छह में से पांच गांवों का सर्वे कर 595 खाताधारकों की जमीनें चिह्नित कर ली हैं। ऊपरी हिस्से के अंतिम गांव के अलावा डूब क्षेत्र के निचले हिस्से के तीन गांवों का सर्वे भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1975 में शुरू हुई थी बांध निर्माण की कवायद

    जमरानी बांध परियोजना के निर्माण की कवायद 1975 में शुरू हुई थी। 44 साल की मशक्कत के बाद बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने 2584 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति दी। अब एडीबी से सिंचाई विभाग बांध निर्माण के लिए धनराशि मांगने की कार्यवाही कर रहा है। एडीबी ने सभी दस्तावेजों के साथ ही पुनर्वास की प्रक्रिया पूरी होने पर ही धनराशि देने के लिए कहा है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय शुक्ला ने बताया कि राजस्व व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीमें फाइनल सर्वे रिपोर्ट तैयार कर रही है। अब तक डूब क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में रहने वाले पांच गांवों तिलवाड़ी, पसतौला, उरवो, पनिया बोर व गनराड़ में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। यहां 595 खाताधारक चिह्नित किए गए हैं। वहीं ऊपरी हिस्से के अंतिम गांव मुरकुडिय़ा (हैड़ाखान) का सर्वे चल रहा है। डूब क्षेत्र के नीचे के हिस्से के गांवों का भी सर्वे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

    जमरानी से जुड़े अफसर लें त्वरित निर्णय

    हल्द्वानी : सिंचाई सचिव डॉ. भूपेंद्र कौर औलख ने अफसरों को निर्देशित किया है कि जमरानी बांध परियोजना के कामों को पूरा करने के लिए त्वरित निर्णय लिया जाए। शासन स्तर पर अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता स्तर के अफसरों को भी हवाई सेवा मुहैया कराने पर मंथन हो रहा है। हालांकि हवाई सेवा की सुविधा मुख्य अभियंता व उससे ऊपर के अफसरों को ही मिलती है।

    वित्तीय स्वीकृति पर भाजपाइयों ने मिठाई बांटी

    बहुआयामी जमरानी बांध परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिलने से गदगद भाजपाइयों से गुरुवार को मिठाई बांटकर खुशी जताई। ब्लॉक ऑफिस के समीप कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मिष्ठान वितरण कार्यक्रम किया। उन्होंने सांसद अजय भट्ट व विधायक बंशीधर भगत का आभार जताया। भाजपा मीडिया प्रभारी भुवन भट्ट ने कहा कि बांध से किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा तो हल्द्वानी में पेयजल की समस्या का भी स्थायी समाधान हो जाएगा। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, कमल नयन जोशी, प्रताप बोरा, चंदन किरौला, विकास भगत, गणेश साह, सुरेश गौड़, आनंदी बिष्ट, अलका जीना, विमला उप्रेती आदि मौजूद रहीं।

    यह भी पढ़ें : मुनस्‍यारी जाने वाले उत्‍तर प्रदेश के पर्यटकों ने कार में बिताए 18 घंटे, बिस्कुट खाकर काटी रात

    यह भी पढ़ें : राजस्‍थान रायल्‍स ने बेस प्राइस से चार गुना अधिक दाम में रामनगर के अनुज रावत को खरीदा