Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाशीय बिजली गिरने से नर्सिंग कॉलेज की पांच छात्राएं झुलसी, खिड़कियां टूटीं, बिस्‍तर जले

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 01 Mar 2020 09:47 AM (IST)

    शहर के रैमजे अस्पताल के समीप बीडी पांडे नर्सिंग कॉलेज के समीप आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्राएं झुलस गई।

    आकाशीय बिजली गिरने से नर्सिंग कॉलेज की पांच छात्राएं झुलसी, खिड़कियां टूटीं, बिस्‍तर जले

    नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल के रैमजे अस्पताल के समीप बीडी पांडे नर्सिंग कॉलेज के समीप आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्राएं झुलस गई। देवदार के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चिंगारी नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल की दीवार तोड़ते हुए कमरे तक पहुंच गई। इस दौरान पांच छात्राएं झुलस गई जबकि उनका बिस्तर भी जल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार शाम सवा सात बजे आकाशीय बिजली गिरी तो जोर का धमाका हुआ। चिंगारियां कमरे के अंदर तक पहुंच गई। दीवार के पत्थर भी कमरे में जा गिरे, जिससे एक छात्रा चोटिल हो गई। तमाम छात्राएं घबराहट में बेहोश हो गई। तत्काल 108 आपातकालीन वाहन से बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल समेत अन्य ने उपचार किया। डॉ. दुग्ताल के अनुसार पांच छात्राएं लाई गई हैं। उन्हें उपचार दिया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य राधा बर्गली ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से हॉस्टल की छत व दीवार को नुकसान हुआ है।

    उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं को चोट लगी है, उनमें शांतिपुरी पंतनगर की काजल, हल्द्वानी निवासी रेखा गोस्वामी, किरन, पंतनगर की ही भावना सूर्या, सोमेश्वर की बबिता शामिल है। प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि इस दुर्घटना की सूचना सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को दी जा चुकी है। प्रभारी प्रधानाचार्य के अनुसार घटना के समय हॉस्टल के कमरे में 16 छात्राएं थी। पांच छात्राएं बीडी पांडे अस्पताल ड्यूटी पर गई थी।

    यह भी पढ़ें : नौ साल की मासूम की हत्या कर लूट करने वाले तीन दोषियों को आजीवन कारावास 

    यह भी पढ़ें : रुद्रपुर में बाजार से लौट रहीं गर्भवती दुष्कर्म पीडि़ता को रौंदने की कोशिश