Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर में सट्टा खेलने के दौरान विवाद, कई राउंड फायरिंग से मचा हडंकंप nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2020 10:38 AM (IST)

    रुद्रपुर के रेशमवाडी में दो पक्षों के बीच सट्टा खेलने के दौरान जमकर बवाल हो गया। कई राउंड फायरिंग होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया।

    रुद्रपुर में सट्टा खेलने के दौरान विवाद, कई राउंड फायरिंग से मचा हडंकंप nainital news

    रुद्रपुर, जेएनएन : रुद्रपुर के रेशमवाडी में दो पक्षों के बीच सट्टा खेलने के दौरान जमकर बवाल हो गया। कई राउंड फायरिंग होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात 9:30 बजे के आसपास किच्छा रोड स्थित रेशमवाडी में सट्टा खेल रहे दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद उनके साथी भी पहुंच गए और ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल कैलाश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही बवाल करने वाले लोग फरार हो गए। घटनास्थल में कोई भी पुलिस को नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी ली। कोतवाल कैलाश भट्ट ने बताया कि विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कोई भी नहीं था। आसपास के लोगों ने भी सिर्फ गोलियों की आवाज सुनी। मामले की पडताल की जा रही है जल्‍द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएग।

    यह भी पढें : 

    = बाइक चोरी कर वर्कशॉप में काटने के बाद बेच देते थे पाट्र्स, 16 बाइक संग दो आरोपित गिरफ्तार

    मदद के लिए लोगों ने शोसल मीडिया पर डाली पोस्‍ट, बोले-आपके माता-पिता की चिंता हम करेंगे 

    comedy show banner
    comedy show banner