Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदद के लिए लोगों ने शोसल मीडिया पर डाली पोस्‍ट, बोले-आपके माता-पिता की चिंता हम करेंगे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Mar 2020 08:52 PM (IST)

    सोशल मीडिया के जरिए हल्द्वानी के अनजान युवक अजनबियों की मदद को लेकर आगे आए हैं। फ़ेसबुक पर पोस्ट डाल बुजुर्गों की मदद का दावा किया जा रहा है।

    मदद के लिए लोगों ने शोसल मीडिया पर डाली पोस्‍ट, बोले-आपके माता-पिता की चिंता हम करेंगे

    नैनीताल, जेएनएन : इस समय हर कोई कोरोना की वजह से डरा हुआ है। बेवजह की अफवाहों से माहौल और खराब हो रहा है। वहीं, इन तमाम बातों के बीच सोशल मीडिया के जरिए हल्द्वानी के अनजान युवक अजनबियों की मदद को लेकर आगे आए हैं। फ़ेसबुक पर पोस्ट डाल बुजुर्गों की मदद का दावा किया जा रहा है। पोस्ट में लिखा है कि हल्द्वानी निवासी कोई साथी नौकरी या अन्य वजहों से शहर से बाहर है और उसके बुजुर्ग माता-पिता को किसी सामान की जरूरत पड़ती है तो वह मदद को तैयार हैं। बकायदा पोस्ट में नाम और नंबर भी दिया गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्द्वानी के कई लोग ऐसे है जो दिल्ली, नोएडा व देशभर की अन्य जगहों पर रह रहे हैं। इनमें कोई रोजगार तो कोई पढ़ाई की वजह से घर से दूर है। वहीं, जनता कर्फ्यू के बाद अब 31 मार्च तक लॉकडाउन का आदेश जारी हो चुका है। ऐसे में चाहकर भी घर लौंटने मे दिक्कत आ रही है। फ़ेसबुक में ऐसी पोस्ट डालने वाले बरेली रोड निवासी गौरव गवी जोशी ने बताया कि मौजूदा हालात में सावधानी व सतर्कता बरतने के साथ हमें एक-दूसरे की मदद भी करनी होगी। ताकि लोगों में बेवजह का तनाव और टेंसन पैदा न हो। वहीं, पोस्ट में लोगों से समर्थन मांगने के साथ कमेंट बॉक्स में मदद को राजी लोगों का नाम व नंबर भी पोस्ट करने को कहा जा रहा है। जिससे कि मददगारों की श्रृंखला तैयार हो सके। फ़ेसबुक के बाद व्हाट्सएप पर भी इन पोस्टों को शेयर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

    इन्होंने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

    विनोद कुमार, रजत नेगी, हिमांशु आर्य, राजेन्द्र बिष्ट, सुरेंद्र नेगी, प्रहलाद फर्त्याल, राजू चंद्रा, रोहित जोशी, नितेश पंत, संजय बिष्ट, मयंक भट्ट, सुरेश आर्य, राजेश तिवारी, लोकेश शर्मा, ललित भंडारी, संजय कुमार, गौरव बिष्ट, गुंजन ठाकुर आदि।

     

    अफवाह फैलाने वालों पर मुकदमा

    सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी किसी भी खबर या पोस्ट को शेयर करने में सावधानी बरतें। अगर अफवाह या कोई भी भ्रामक चीज फ़ेसबुक या व्हाट्सअप पर पोस्ट करी तो पुलिस सीधा मुकदमा दर्ज करेगी। अफसरों के मुताबिक सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें : 

    = नैनीताल जिले में 154 लोगों को किया गया होम क्वाॅरेंटाइन, 40 के लिए सैंपल

    कुमाऊं में तीन घंटे के लिए खुलीं दुकानें, खरीदारों की उमड़ी भीड़, पढिए दिन भर की खबरें