देर रात नैनीताल में धधकी भीषण आग, ऐतिहासिक कोठी जलकर हो गई राख nainita news
सरोवर नगरी के मल्लीताल शेरवानी क्षेत्र में एक कोठी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कोठी को चपेट में ले लिया। इससे लाखों की ऐतिहासिक संपत्ति राख हो गई।
नैनीताल, जेएनएन : सरोवर नगरी नैनीताल के मल्लीताल शेरवानी क्षेत्र में एक कोठी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कोठी को चपेट में ले लिया। इससे लाखों की ऐतिहासिक संपत्ति राख हो गई। स्थानीय लोग, पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। आग इतनी विकराल थी कि तल्लीताल से लपटें साफ दिखाई दे रही थीं। फिलहाल आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है, पर आशंका है कि शॉट सर्किट वजह हो सकती है।
शेरवानी क्षेत्र में सेना के रिटायर्ड अफसर व उद्यमी डीएस मजीठिया की शानदार कोठी है। उन्होंने करीब छह साल पहले यह कोठी शहर के होटल व्यवसायी से खरीदी थी। गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे एकाएक कोठी से लपटें उठने लगीं तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बुजुर्ग मजीठिया और उनकी पत्नी हादसे के वक्त अंदर ही थे। जैसे-तैसे उन्हें बाहर निकाला गया। सूचना पर कोतवाली के दारोगा सतेंद्र गंगोला, हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, ललित मोहन, एफएसओ कैलाश चंद्र समेत पूरा स्टाफ आग बुझाने में जुट गया। संकरा मार्ग और बेतरतीब खड़े वाहनों से दमकल को पहुंचने में दिक्कतें हुई। कोठी का अधिकाश हिस्सा लकड़ी का होने से आग देखते ही देखते दूसरे मंजिल में भी फैल गई, जिससे लपटें आसमान को छूती प्रतीत होने लगीं। मजीठिया दंपत्ती ने होटल में शरण ली है। देर रात तक आग पर काबू नहीं पा जा सका था।
नैनीताल में आग की घटनाएं
1978-नैनीताल क्लब में भीषण आग, 1970 के दशक में पूर्व सचिवालय वर्तमान हाई कोर्ट भवन के हिस्से में आग, 2003-राजभवन के एक हिस्से में आग, 5 अक्टूबर 2010-नैनीताल कलेक्ट्रेट भवन में भीषण अग्निकाड, दो अप्रैल 2013- नैनीताल राजभवन की छत में आग, 14 सितंबर 2013- नैना देवी मंदिर के समीप गोवर्धन कीर्तन हॉल में भीषण आग, 2015-कुमाऊं मंडल विकास निगम के मुख्यालय में आग, शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल के बड़े भवन में आग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।